कच्ची दारू बनाने वाले चार पकडे गये, अवैध शराब बरामद

October 7, 2015 9:31 pm0 commentsViews: 202
Share news

एम सोनू फारूक

indexioioसिद्धार्थनगर जिले के मिश्रौलिया थाना क्षेत्र में जिला आबकारी की टीम ने चेतिया, अशोगवां व कनकटी गांव में छापेमारी कर 25 लीटर कच्ची शराब बरामद करने के अलावा 4 क्विंटल लहन नष्ट किया।
बुद्धवार को आबकारी

टीम ने उपरोक्त 3 गांवों में दबिश दिया, लेकिन शराब बनने वाले फरार हो गये सिर्फ मन्नी, राम लाल, सुनीता, सूरसती ही हाथ आये।

टीम ने मौके से 25 लीटर कच्ची शराब व 4 क्विंटल शराब बनने का सामान बरामद किया। पुलिस इसे अपनी भाषा में लहन कहती है।

छापामारी टीम ने आबकारी निरीक्षक नीरज तिवारी, एस. के उपाध्याय, रूपेश कुमार, राजीव पटेल, आशीष मिश्रा, राम शब्ब चौधरी, मंजू शुक्ला साथ रहे।

Leave a Reply