कोर्ट ने किया बबिता का निलम्बन रदद, दुबारा नगर पंचायत अध्यक्ष का चार्ज मिला

April 2, 2016 12:01 PM0 commentsViews: 288
Share news

इमरान दानिश

जुलूस में समर्थकों के साथ चेयरमैन बबिता कसौधन

जुलूस में समर्थकों के साथ चेयरमैन बबिता कसौधन

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर की शोहरतगढ नगर पंचायत की चेयरमैन बबिता कसौधन का निलम्बन उच्च न्यायालय ने रदद कर दिया है। कोर्ट का आदेश मिलते ही श्रीमती कसौधन ने दुबारा नगर पंचायत अध्यक्ष का चार्ज ले लिया है। दुबारा चार्ज मिलने के बाद चेयरमैन ने अपने समर्थकों के साथ नगर में जुलूस निकाल कर नागरिकों का आर्शीवाद लिया।

मालूम हो कि बबिता कसौधन को भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में दोषी पाये जाने के बाद राज्य सरकार ने उन्हें निलम्बित कर दिया था। श्रीमती कसौधन ने सरकार के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। कोर्ट ने उन्हें निलम्बन पैट स्थगन दिया था। स्थगन आदेश मिलने के एक माह बाद उन्हें चार्ज मिला।

कार्यभार मिलने के बाद बबिता और उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। ढोल-नगाड़ों के साथ समर्थकों ने जुलूस निकाला और कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। चेयरमैन श्रीमती कसौधन ने कहा कि प्रदेश की सपा सरकार ने उनके साथ जो अन्याय किया था। कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया। उन पर जो आरोप लगाये गये थे, सभी बेबुनियाद साबित हो गये है। जुलूस में उनके साथ रमेश गुप्ता, श्यामधनी राही, सुभाष गुप्ता, महावीर वर्मा, कन्हैया लाल कसौधन, संजय कसौधन अजय सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply