क्रिकेट: बस्ती और वाराणसी ने महाराजगंज व गोरखपुर का हराया
सरताज आलम
शोहरतगढ़़, सिद्धार्थनगर। वीरेन्द्र ग्रामीण स्टेडियम शोहरतगढ़़ में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा गौतम बुद्ध ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 2 में शुक्रवार को पहला मैच महाराजगंज व बस्ती के बीच खेला गया। जिसमें बस्ती की टीम ने महराजगंज की टीम को 60 रनों से पराजित कर दिया। दूसरे मैच मे वाराणसी की टीम ने गोरखपुर को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया।
टॉस जीतकर बस्ती के कप्तान जितेंद्र पटेल ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। निर्धारित 20 ओवर में बस्ती की टीम ने संदीप गुप्ता के 62, सत्यम के 22 व सौरभ साहनी के 19 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 170 रन बनायें। महाराजगंज की तरफ से विजेंद्र ने 03 प्रभात व कामरान ने 02-02 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाराजगंज की टीम 18 ओवर में 110 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। महाराजगंज की तरफ से सत्यम ने 20, अभय व विजेंदर ने 17-17 रनों का योगदान दिया। बस्ती की तरफ से सौरभ साहनी ने 05 और आकाश, विजय व जितेंद्र 01-01 विकेट लिया। वहीं इस मैच को बस्ती ने 60 रनों से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच सौरभ साहनी रहे। शुक्रवार के मैच के मुख्य अतिथि शोहरतगढ़ के जिला खेल अधिकारी सिद्धार्थनगर आशुतोष अग्निहोत्री रहे हैं।
दूसरी पाली का मुकाबला गोरखपुर व वाराणसी के बीच हुआ। टॉस जीतकर गोरखपुर के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। निर्धारित 20 ओवर में 146 बनायें। गोरखपुर की तरफ से निखिल राव ने 36, अमित शर्मा ने 34 व शैलेंद्र ने 21 रनों का योगदान दिया। वाराणसी की तरफ से अनूप ने 03, संजय ने 02 व बर्थडे ने 01 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी वाराणसी की टीम ने 06 विकेट खोकर 19.2 बॉल में लक्ष्य को हासिल किया। वाराणसी की तरफ से बंटी साहनी ने नाबार्ड 47, भास्कर ने 33 व सत्यम ने 23 और विकास ने 26 व अनूप ने 12 रनों का योगदान दिया। गोरखपुर की तरफ से राहुल सिंह ने 02 प्रिंस साइन ने 01 व अनु कनौजिया ने 01 विकेट लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच वाराणसी के अनूप उजाला को दिया गया।
इस मैच के मुकाबले के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सिद्धार्थनगर गोविंद माधव रहे। इस अवसर पर सिद्धार्थनगर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष श्याम सुंदर चौधरी, नगर पंचायत शोहरतगढ़ के अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, मनीष श्रीवास्तव, संजय कौशल, सुनील अग्रवाल, विवेक त्रिपाठी, विपिन त्रिपाठी, केशव राम यादव आदि लोग मौजूद रहे। आज के मैच के अंपायर गाजियाबाद से विवेकानंद मलिक व आशीष आशीष चौधरी, स्कोरर के रूप में लखनऊ के गंगेश्वर कुशवाहा व कमेंटेटर के रूप में जौनपुर के धर्मेंद्र सिंह रहें।