गंभीर रोगियों के लिए सबसे ‘बड़े डाक्टर’ हैं सदर विधायक विजय पासवान

November 27, 2016 4:52 PM0 commentsViews: 863
Share news

नजीर मलिक

vijay-paswan
सिद्धार्थनगर। कैंसर जैसी बीमारियों के लिए किसी बड़े डाक्टर की जरूरत होती है, लेकिन उससे ज्यादा जरूरी है मरीज के पास लाखों का होना। सिद्धार्थनगर के ऐसे गंभीर रोगियों को लाखों उपलब्ध करा कर सदर विधायक विजय पासवान सबसे अच्छे ‘डाक्टर’ साबित हो रहे हैं। हाल में विधायक पासवान ने दो मरीजों को डेढ़ लाख की शासकीय मद्द दिला कर अपने ‘डाक्टर’ नाम को सार्थक कर दिया है।

कपिलवस्तु यानी सदर क्षेत्र के विधायक पासवान ने गत दिवस श्रीमती मंजू पत्नी राजेन्द्र प्रसाद मौर्या ग्राम गनेरा के इलाज के लिए शासन से एक लाख रुपया स्वीकृत कराया तथा कुमारी पलक पुत्री रमेश ग्राम पकड़ी के इलाज के लिए 44 हजार की राजकीय मदद दिलायी। वह अब तक क्षेत्र में 513 गंभीर रोगियों को इलाज के लिए 40 हजार से लेकर 5 लाख तक की मद्द दिला चुके हैं।

इस बारे में सदर विधायक विजय पासवान ने कहा कि सपा सरकार ने गरीबों के लिए तमाम योजनाए हैं, मै उन्हीं योजनाओं का इस्तेमाल जनता के लिए कर रहा हूॅ उन्होंने कहा कि दरिद्र नारायण की सेवा ही वास्तविक सेवा है और वह यह  आजीवन करते रहेंगे।

Leave a Reply