कट्टा– कारतूस के साथ बदमाश पकडा गया

December 8, 2016 2:50 PM0 commentsViews: 543
Share news

danish-100

दानिश फ़राज

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। थानान्तर्गत खुनुवा में पुलिस और एस एस बी की संयुक्त करवाई में एक व्यक्ति देशी कट्टा और  कारतूस पकड़ा गया है। अनिल नाम के इस बदमाश को जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के चौकी खुनुवा अंतर्गत ग्राम करहिया निवासी
अनिल उर्फ़ पप्पू पुत्र हरिराम उर्फ़ हरिश्चन्द्र एक होंडा मोटरसाइकिल से नेपाल की तरफ जा रहा था । चौकी इंचार्ज खुनुवा लक्ष्मी नारायन अपने हमराही धमेंद्र

प्रजापति के साथ मुखबिर की सुचना पर एस.एस.बी के लोगों को लेकर सघन जाँच कर रहे थे । अचानक एसएसबी चौकी के आगे से भागता हुआ एक व्यक्ति पकड़ा गया । पूछताछ में उसने अपना नाम अनिल बताया। पुलिस ने अनिल को 3/25 आर्म्स में चालान करके जेल भेज दिया है।

Leave a Reply