CRPF अफसर ने कहा आप मुसलमान हैं, जो आतंकियों का धर्म है, आपको नहीं दी जा सकती सूचना

March 5, 2016 11:19 AM0 commentsViews: 864
Share news
सीआरपीएफ अफसर द्धारा शम्स तबरेज को लिखे पत्र की कापी

सीआरपीएफ अफसर द्धारा शम्स तबरेज को लिखे पत्र की कापी

लखनऊ। आरटीआई के तहत सूचना मांगने गए एक मुस्लिम युवक को आतंकी करार दे दिया गया है। मामला उत्तर प्रदेश के गाजीपुर ज़िले का है। सीआरपीएफ की भर्ती में अयोग्य करार दिए जाने पर शम्स तबरेज़ ने कारण जानना चाहा था। इसपर सीआरपीएफ अधिकारियों ने कहा, आप मुसलमान हैं, जो आतंकियों का धर्म है। लिहाजा सुरक्षा कारणों से आपको जानकारी नहीं दी जा सकती।

न्यूज़ पोर्टल voicehindi.com के अनुसार गाजीपुर के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के उसिया गांव में रहने वाले युवक शम्स तबरेज ने 2010 में निकली सीआरपीएफ रिक्रूटमेंट में सिपाही/कांन्सटेबल की पोस्ट के लिए अप्लाई किया था, लेकिन मेडिकल टेस्ट में वह फेल हो गए।

फेल होने का कारण जानने के लिए शम्स तबरेज ने सीआरपीएफ डीजी हेडक्वॉर्टर में 2013 में पहली और दिसंबर 2015 में दूसरी आरटीआई फाइल की। कोई जवाब नहीं मिलने पर साल 2015 में ही होम मिनिस्ट्री को लेटर लिखा। होम मिनिस्ट्री ने सीआरपीएफ डीजी हेडक्वॉर्टर दिल्ली को सूचना देने के निर्देश दिए। वहां से लेटर लखनऊ सीआरपीएफ ऑफिस भेजा गया।

इसके बाद लखनऊ सीआरपीएफ ने इलाहाबाद सीआरपीएफ को लेटर पास कर दिया। आरटीआई के तहत सूचना 4 फरवरी को मिली, जिसमें सीआरपीएफ द्धारा तबरेज को भेजे जवाब में उसे आतंकियों का धर्म वाला बताया गया है। इस बात का खुलासा अब हुआ है।

वहीं मुख्य सूचना आयुक्त ;सीआईसी जावेद उस्मानी ने कहा, जानकारी अभी मेरी नॉलेज में नहीं है। चूंकि सीआरपीएफ केंद्र सरकार की इकाई हैए इसलिए जवाबदेही उनकी है।

Leave a Reply