खंभे में करंट उतरने से भैंस मरी, किसान को 80 हजार का झटका

June 6, 2017 2:38 PM0 commentsViews: 449
Share news

अजीत सिंह

bhais

सिद्धार्थनगर।  यहां जिला हेडक्वार्टर पर स्थित बिजली का एक पोल लोगों को जिंदगी के लिए खतरा बना हुआ है। बीती रात इस पाल में करंट उतरने ऐ एक भैंस की मोत हो गई। जिसकी कीमत अस्सी हजार रुपया आंकी गई है। पोल में करंट उतरने की घटना कई बार हो चुकी है। मगर विभाग लापरवाह बना हुआ है।

बताते हैं कि पालिका परिषद सिद्धार्थ नगर के जवाहर नगर वार्ड में मेन रोड पर लगे बिजली के लोहे के खम्बे में सोमवार की रात करंट उतर गया। इस दौरान एक भैंस उसी पोल से सट कर खड़ी हुई, जिससे करंट ने उसकी जान ले ली। भैंस की कीमत 80 हजार कीमत बताई गई है, जो उसी वार्ड के सुखाई पुत्र श्याम लाल की बताई जा रही है।

घटना की सूचना पाकर सदर थानाध्यक्ष शिवकांत मिश्रा ने मौके पर  पहुंच कर समस्या दूर करने का आश्वासन दिया । ग्रामीणों का कहना है कि पोल में अक्सर करंट उतरने की शिकायत कई बार बिजली विभाग से की गई, मगर किसी ने ध्यान नहीं दिया।

Leave a Reply