साइबर ठग ने प्राइमरी टीचर के एटीएम से निकाल लिया तीस हज़ार

May 17, 2016 8:10 PM1 commentViews: 215
Share news

निजाम अंसारी

master

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। पेशे से प्राथिमक अध्यापक रमेश सिंह के खाते से किसी व्यक्ति ने एक ही दिन में तीस हजार रुपये निकाल लिए। आज जब रमेश सिंह को आवस्यकता पड़ी,  तो वह  एटीएम से धन निकालने स्टेट बैंक शाखा शोहरतगढ़ पहुंचे, मगर उनके खाते में मात्र चार रुपया ही बैलेंस था। यह जान कर उनके होश उड़ गये।

रमेश के अनुसार उनके खाते में मार्च माह में कुल ३० हजार रूपये थे,  परन्तु आज भारतीय स्टेट बैंक के शोहरतगढ़ शाखा के एटीएम से पैसे निकालने के लिए गए तो पैसा तो निकला नहीं,  हाँ जब पर्ची निकली तो उनके खाते में मात्र चार रूपये पैंतीस पैसे ही शेष थे। यह देखकर उनका माथा ठनक उठा। उन्होंने तुरंत शाखा प्रबंधक से मिलकर आप बीती बतायी,  परन्तु  कोई लाभ नहीं हुआ।

रमेश के खाते से कुल पांच बार में लगभग तीस हज़ार रूपये की निकासी हुई है,  जबकि रमेश का कहना है कि पिछले दो माह से उन्होंने ने एटीएम का इस्तेमाल ही नहीं किया। और तो और किसी को उनका कार्ड न० और पिन नंबर भी नहीं  पता है। अंतिम निकासी पिछली चार मई को हुई। बताते चलें की इस तरह की घटना जनपद में आम है जिस पर बैंक और न ही साइबर सेल की ही पकड़ है ऐसे मामले समाचार बनकर ही रह जाते हैं द्य

1 Comment

Leave a Reply to Naveen Kumar