तीसरे दिन भी हज़ारों साइकिल सवारों के जत्थे के साथ दिखाया दमख़म

May 4, 2016 8:49 AM0 commentsViews: 512
Share news

संजीव श्रीवास्तव

साइकिल यात्रा के विशाल कारवां की अगुआई करते सपा नेता चिनकू यादव

साइकिल यात्रा के विशाल कारवां की अगुआई करते सपा नेता चिनकू यादव

सिद्धार्थनगर।समाजवादी पार्टी के नेता राम कुमार निकू यादव ने साइकिल यात्रा के तीसरे दिन भी हजारों समथर्कों के साथ रैली निकाल कर अपना दम खम दिखाया। तीसरे दिन डुमरियागंज से  हज़ारो साइकलों का विशाल क़ाफ़िला हथियवा चौराहे से शुरू होकर भरहिया, धोबहा बाज़ार, गालापुर काली स्थान होते हुए कुनगाई चौराहे पर पहुँच कर विशाल जनसभा में तब्दील हो गया।

जनसभा को संबोधित करते हुए चिनकू यादव ने समाजवादी सरकार के बीते चार साल में चलाई जा रही जनकल्याण कारी योजनाओं एवम् विकास कार्यो पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ही एक मात्र दल है जो समाज के दबे कुचले वर्ग को विकास के मार्ग पर ले जा सकती है। मुख्यमत्री अखिलेश यादव जी की नीतियां आपम आदमी के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए तय की जाती हैं।

सभा को सपा जिला उपाध्यक्ष अफ़सर रिज़्वी, मालिक फज़ले रब, अनिल गौतम, जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण, जिला पंचायत सदस्य बद्री गुप्ता, धीरज साहनी, जगराम यादव, बहरैची प्रेमी अदि लोगों ने सम्बोधित किया।

ऊर्जा से लबरेज सपा नेता चिनकू यादव का कारवां पुनः शाहपुर बाज़ार के लिए कूच किया। उनकी साइकिल के पीछे तपती धूप के बावजूद हजारों का जत्था समाजवादी नारे लगााता हुआ चल रहा था। सपा नेता चिनकू यादव ने  शाहपुर चौराहे पर पहुँच कर भारी भीड़ को संबोधित कर सरकार के नीतियों से जन–जन को  रूबरू कराया।

।रैली यात्रा में मालिक ज़फर उर्फ़ पप्पू,विजय अग्रहरि, दिनेंद्र दत्त छोटे, रामचन्दर तिवारी, अवधेश श्रीवास्तव पप्पू, समसाद मालिक, लकी शुक्ला, दिलीप पांडे छोटे पवन, अनवारुल हक़, अवधेश सिंह, सच्चिदानन्द श्रीवास्तव, सोनू पान्डेय, अजय गुप्ता, आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे। सभा का संचालन धिसियावन यादव ने किया।

Leave a Reply