इटवा क्षेत्र में दस दिन तक साइकिल से गांव गांव घूमेंगे सपाई– अजय चौधरी

April 6, 2016 11:44 AM0 commentsViews: 262
Share news

मो. आरिफ

sppp

इटवा। सिध्दार्थनगर। इटवा ने स्थित समाजवादी कार्यालय में समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक हुई। इसमें सरकार की योजनाओं को गांव.गांव तक पहुंचाने के लिए 18 से 27 अप्रैल तक गांव –गांव साइकिल यात्रा निकालने के निर्देश दिए गए।

18 अप्रैल से शुरू होगी साइकिल यात्रा सपा जिला अध्यक्ष अजय चौधरी ने कहा कि सूबे की सरकार ने अपने चार साल के कार्यकाल में प्रदेश के सभी हिस्सों में जितने विकास के कार्य किए हैं, उतने कभी नहीं हुए। आगामी विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। 18 से 27 अप्रैल तक जिले के सभी गांवों में साइकिल यात्रा का आयोजन किया जाना है।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने कहा ये चुनावी साल है। कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं और सरकार की नीतियों को जन–जन तक पहुंचाएं। इटवा समाजवादी विस अध्यक्ष कमरुज्जमा ने कहा साइकिल यात्रा के आयोजन को बेहतर बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इस अवसर परए बेचइ यादव, शकील एम चौधरी, अमिरुल्लाह, दिनेश सिंह,  वीरेंद्र सिंह, बबलू, लतीफ अहमद, एवं तमाम पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे। इस मौके पर सभी ने साइकिल यात्रा को सफल बनाने का संकल्प भी लिया।

 

Leave a Reply