डाक एजेंट हुए संगठित, ममता अध्यक्ष, पृथू  उपाध्यक्ष, अंबरीश पाल महामंत्री बने

September 4, 2022 6:30 PM0 commentsViews: 183
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ ‘डाक एजेंट’ का जिला स्तरीय सम्मेलन हुआ। जहां जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें ममता जिलाध्यक्ष, पृथू नारायन दुबे जिला उपाध्यक्ष और अम्ब्रीश पाल जिला महामंत्री चुने गए। अन्य पदों का चयन बाद में किया जायेगा। सभी लोगों ने संगठन मजबूती के लिए सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया।

शहर के एक मैरिज हाल में रविवार को राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ का जिला सम्मेलन आयोजित था। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव मनोज मिश्र ने कहा कि अल्प बचत अभिकर्ता मेहनत करके डाक विभाग में ग्राहकों की संख्या लगातार बढ़ा रहे हैं। इसके बावजूद केंद्र सरकार हमारा कमीशन नहीं बढ़ा रही है। उल्टे घटा दिया है। सत्ता में आने के पहले वादा किया गया था लेकिन इस पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है।

प्रांतीय सचिव राजेश चौरसिया ने कहा कि संगठन आपसी एकता से ही मजबूत होगा। एकता के लिए संगठन के सदस्यों की संख्या बढ़ानी चाहिए। कहा कि सरकार द्वारा डिजिटल के नाम पर बचत अभिकर्ताओं को खत्म किया जा रहा है।

गोरखपुर के जिलाध्यक्ष नंदी गुप्ता ने कहा कि डाक घर में संचालित सुकन्या योजना व पीएलआई योजना में कमीशन को एक फीसदी से घटाकर आधा फीसदी कर दिया गया है। जबकि पीपीएफ और सीनियर सिटीजन सेविंग में कमीशन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। वहीं अभिकर्ताओं को खाता खोलने के लिए एस्लास-पांच कार्ड भी मुहैया नहीं कराये जा रहे हैं।

इस मौके पर जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें ओम प्रकाश मणि त्रिपाठी को संरक्षक, ममता को जिलाध्यक्ष, पृथू नारायन दुबे को जिला उपाध्यक्ष, अम्ब्रीश पाल को जिला महामंत्री चुना गया। अन्य पदों का चयन बाद में किया जाएगा। इस मौके पर पार्वती, उर्मिला, किरन, सरस्वती, उमा, शीला दुबे, शशिप्रभा गिरि, प्रीती शुक्ला आदि की उपस्थित रही।

Leave a Reply