जिले में पहली बार डांस प्रतियोगिता याेविस इेंटस एंड प्रमोटर ने कराया प्रारम्भ

June 13, 2018 7:26 pm1 commentViews: 352
Share news
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जिले में योविस इवेंट्स एंड प्रोमोटर संस्था जनपद में पहली बार युवा एवं युवतियों को डांस के मामले में जिले ही नह बल्‍िक अन्य शहराें में अदभुत प्रदर्शन के लिये प्रयासरत है जिसके क्रम में जिले में ऐसे आयोजन का शुभारम्भ किया गया। जिसमें शहर के बच्चों व दर्जनों महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
आपको बतादें कि जनपद का यह पहला कार्यक्रम वैष्णो मैरेज हाल में आयोजित किया गया था और संभ्रांत शर्मा के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। योविष इवेंट्स एंड प्रोमोटर की ओनर संभ्रांत शर्मा का कहना है कि इस शहर के बच्चों में अद्दभुत प्रतिभा छिपा हुआ है जिसको योविष निखारेगी तथा बच्चों को अच्छे से अच्छे मंच पर ले जाएगी साथ ही सभी अभिभावकों का उन्होंने धन्यवाद किया।
इस दौरान नृत्य में प्रथम स्थान अजय साहनी, तथा दूसरे स्थान पे अभी श्रीवास्तव, दिव्या सिंह तथा तृतीय स्थान पर मोहम्मद जावेद को मिली सफलता। इसके अलावा गायन में नेहा श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान लाया। इस दौरान उपस्थित शहर की वरिष्ठ सपा नेत्री ज़ुबैदा चैधरी, समाजसेवी राणा प्रताप सिंह, पवन , मेराज, अजय सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply