अपना दल का दावाः उत्तर प्रदेश की आगामी मुख्यमंत्री अनुप्रिया पटेल बनेंगी

January 29, 2020 2:33 PM0 commentsViews: 565
Share news

 

अजीत सिंह

डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। जनपद मे अपने दो दिवसीय दौरे पर आईं अपना दल (एस) की महिला मंच की प्रदेश अध्यक्ष तथा दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री एंव बीज प्रमाणीकरण बोर्ड की अध्यक्ष रेखा पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अभी प्रदेश मे हमारे 9 विधायक हैं लेकिन 2022 मे अपना दल के विधायकों की संख्या 100 के पार होगी उस समय पार्टी की मुखिया बहन अनुप्रिया पटेल को सूबे का मुख्यमंत्री बनने से कोई ताकत रोक नहीं पाएगी.

उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन विस्तार के बारे मे बताते हुए कहा कि प्रदेश के हर जनपद मे प्रतिदिन पार्टी के सांसद , विधायक, राष्ट्रीय पदाधिकारी और प्रदेश पदाधिकारी जगह – जगह चौपाल लगाकर लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम कर रहे हैं. रेखा पटेल ने कहा कि सिद्धार्थनगर हमेशा से ही संगठन के लिहाज से मजबूत जनपद रहा हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले 3 महीने में हम लोग हर बूथ पर 10 यूथ बना कर संगठन को और मजबूत बनाएंगे.

कल वो डुमरियागंज विधानसभा में रेहरा नहर चौराहा, बढ़नी चौराहा, बहडीला, तिगोडवा, डिडई चौराहा, खुटेहना चौराहा सहित एक दर्जन जगहों पर लोगो से रूबरू हुईं. हर जगह आये हुए कार्यकर्ताओं की अपार भीड से गदगद रेखा पटेल ने कहा कि किसी भी कार्यकर्ता के सम्मान पर ठेस नहीं पहुचने पाएगा. उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों से कहा कि सरकार द्वारा चलाईं जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि उसका लाभ सभी को मिल सके.

ज्ञात हो कि जनपद मे पिछले महीने भी अपना दल कोटे से दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राम लखन पटेल दर्जनों जगह चौपाल लगाकर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा कर गए थे. उसके तुरंत बाद पार्टी के युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त चौधरी जनपद मे लगातार एक हफ्ते तक सभी विधानसभाओं मे ताबड़तोड़ चौपालल लगा कर बैठक किए थे.

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आत्मा राम पटेल, अनूप यादव, लवकुश, अनिल चौधरी, कन्हैया लाल यादव, यार मोहम्मद, विनय जायसवाल, प्रमोद श्रीवास्तव, नवल पटेल, मोनू चौधरी, अंजली चौधरी सहित बड़ी संख्या मे पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

 

 

Leave a Reply