संचालन समिति के नेतृत्व में शांतिपूर्ण निकला विजयदशमी का जुलूस

October 16, 2021 1:05 PM0 commentsViews: 324
Share news

 

 

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। दशहरा  हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है। अश्विन (क्वार) मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को इसका आयोजन होता है। भगवान राम ने इसी दिन रावण का वध किया था तथा देवी दुर्गा ने नौ रात्रि एवं दस दिन के युद्ध के उपरान्त महिषासुर पर विजय प्राप्त की थी। इसे असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता है। इसीलिये इस दशमी को ‘विजयादशमी’ के नाम से जाना जाता है।

हमेशा की तरह विजयदशमी का जुलूस इस बार भी हर्ष व उल्लाश के साथ नगर में मनाया गया । किशोरी लाल गुप्ता व सौरव के नेतृत्व में शुक्रवार दस बजे अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत केंद्रीय मंदिर रामजानकी मंदिर से निकलकर गड़ाकुल, गोलघर, प्रेमगली, रमजान चौराहा से होता हुआ नीबी दोहनी और वापस होकर मंदिर प्रांगण में जुलूस के समापन की घोषणा की गई। जुलूस के शांतिपूर्ण समापन के लिए मानव अधिकार परिवार के जिला अध्यक्ष नीलू रूंगटा, जदयू प्रत्याशी किंकर भइय्या  ,  जमील सिद्दीकी आदि ने सराहना की। इस दौरान सी ओ शोहरतगढ़, जॉइंट मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, एस ओ शोहरतगढ़ सहित भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रही।

 

 

 

 

Leave a Reply