दत्तोपंत ठेंगड़ की पुण्यतिथि को निर्वाण दिवस के रूप में मनाया गया

October 14, 2023 5:18 PM0 commentsViews: 120
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। भारतीय मजदूर संघ, स्वदेशी जागरण मंच व भारतीय किसान संघ के संस्थापक रहे दत्तोपंत ठेंगड़ी की पुण्य तिथि शनिवार को नगर पालिका परिसर में निर्वाण दिवस के रुप में मनाया गया। भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि दत्तोपंत ठेंगड़ी ने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों, कामगारों के शोषण के खिलाफ 23 जुलाई 1955 को मध्य प्रदेश के भोपाल में भारतीय मजदूर संघ की स्थापना की थी।

संघ तब से लेकर अब तक मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करता है। दत्तोपंत ठेंगड़ी के कुशल मार्गदर्शन से ही बीएमएस पूरे देश के असंगठित क्षेत्र के कामगारों का आवाज बन गया है। मजदूर हितों की रक्षा के लिए चलाये जाने वाले आन्दोलन कम समय में ही राष्ट्रव्यापी आन्दोलन बन जाते हैं। देश भर में व्यापक जन जागरण और जन दबाव के कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार पर लगातार दबाव बनाये रखने में संघ ने सफलता प्राप्त की है।

जिला कोषाध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने कहा कि वर्तमान में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के 18 ट्रेडों जैसे बढ़ई, लोहार, मूर्तिकार, सुनार, कुम्हार, मोची, राजमिस्त्री, टोकरी, चटाई बनाने वाला, गुड़िया व खिलौने बनाने वाला, नाई, माली, धोबी, दर्जी, मछली का जाल बुनने वाले हस्त शिल्पकारों एवं कारीगरों के कौशल विकास हेतु सरकारी सुविधाएं मिल रही हैं।

इस दौरान प्रदीप सिंह, शैलेंद्र गुप्ता, आशुतोष यादव, केषभान यादव, मोती, राधेश्याम, नीलमणि, राम आसरे आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply