दाऊद गिरोह का प्रमुख गुर्गा रवि राज सिंह काठमांडू में दबोचा गया

November 5, 2016 11:05 AM0 commentsViews: 393
Share news

काठमांडू से सगीर ए खाकसार

daood

नेपाल की केंद्रीय अनुसंधान ब्यूरो के एसपी दिवेश लोहानी ने  डी कंपनी यानी दाऊद इब्राहिम गिरोह के नेपाली गुर्गे को गिरफ्तार करने का दावा किया है ।रवि राज सिंह नामक पकड़े गये व्यक्ति को उसके काठमांडू स्तिथ नक्साल घर से गिरफ्तार किया गया है ।

लोहानी के अनुसार तीन वर्ष पहले त्रिभुवन अंतरास्ट्रीय विमान स्थल से पाक नागरिक शेख मोहम्मद और उसके नेपाली सहयोगी नूरुल्लाह को एक करोड़ भारतीय जाली नोट के साथ पकड़ा गया था । इन लोगों ने बताया था कि उन्हें  इन जाली नोटों को रविराज  सिंह को सौंपना था । उनका  काम नेपाल में भारतीय जाली नोट का ट्रांजिट पॉइंट बना कर भारत में जाली नोट भेजना था। जो बखूबी चल रहा था।

इस खबर के बाद  नेपाल पुलिस का चौंकना स्वाभाविक था। लिहाजा पुलिस द्धारा  इसकी गहन जांच की जाने लगी। कुछ जानकारियां हासिल होने के बाद जब रविराज सिंह के घर की तलाशी ली गई तो,  नेपाल पुलिस को इसका तार सीधे दाऊद से जुड़ा दिखा।  ये लोग दाऊद के करीबी आफताब बटकी के संपर्क में थे ।यहाँ बता दे की डी कम्पनी के मुख्य चार सहयोगी बताए जाते हैं। छोटा शकील, इकबाल मिर्ची, सुनील दुबई के बाद आफताब का नाम आता है।

गौर तलब है कि  रवि सिंह अब नेपाल में भारतीय जाली नोट का कारोबार करने के अलावा पिछले एक वर्ष से अवैध रूप से लोगों को विदेश में फोन से बातचीत कराने का धंधा भी करता था। तलाशी के दौरान उसके पास से काल कराने के कई उपकरण मिले है।

यहां यह भी बता दें कि उस पर एक श्रीलंकाई नागरिक के एक अंतराष्ट्रीय गिरोह के साथ मिल कर  काठमांडू में अत्याधुनिक अवैध टेलीफोन एक्सचेंज संचालन की आड़ में आईएसआई की ख़ुफ़िया गिरी का संदेह भी जताया जा रहा है।  रविराज नेपाल ताईक्वान्डो संघ का पदाधिकारी भी था ।

Leave a Reply