पुलिस: यूपी- 112 वाहनों का हाइवे पर तिरंगा मार्च, 75 जवानों को प्रशस्ति पत्र

August 14, 2022 4:45 PM0 commentsViews: 265
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। “आजादी के अमृत महोत्सव” के अंतर्गत पुलिस लाइन्स सिद्धार्थनगर से यूपी-112 के वाहनों द्वारा तिरंगा झण्डा लगाकर सिद्धार्थनगर-बस्ती एक्सप्रेस हाईवे पर तिरंगा मार्चपास्ट किया गया। इसके आलावा पुलिस अधीक्षक अमित आनंद और एडिसनल एसपी सुरेश चंद रावत द्वारा पुलिस लाइन में सेवा निवृत्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों तथा 75 अच्छे काम करने वाले जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को “आजादी के अमृत महोत्सव” के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके सन्दर्भ में रविवार को विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही व एसपी अमित कुमार आनन्द द्वारा सुबह 11:00 बजे यूपी-112 के वाहनों द्वारा वाहनों पर तिरंगा झण्डा लगाकर सिद्धार्थनगर-बस्ती एक्सप्रेस हाईवे पर तिरंगा मार्चपास्ट को हरा झण्डा दिखाकर रवाना किया गया।

मार्च पास्ट के दौरान सिद्धार्थनगर-बस्ती एक्सप्रेस हाइवे पर कार्यक्रम में सम्मिलित समस्त कर्मियों व सभी टोल प्लाजा कर्मियों द्वारा टोल प्लाजा कार्यालय पर राष्ट्रध्वज फहराकर उत्सव मनाया गया। साथ ही पुलिस लाइन सिद्धार्थनगर में सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों तथा 75 अच्छे काम करने वाले जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान सुरेश चन्द्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व प्रदीप कुमार यादव क्षेत्राधिकारी सदर, देवी गुलाम क्षेत्राधिकारी बांसी,  हरीशचन्द्र क्षेत्राधिकारी यातायात, अखिलेश वर्मा प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply