बदमाशों ने दिन दहाड़े लूट लिए 50 हजार, पुलिस कहती है घटना हुई ही नहीं

September 15, 2015 8:07 PM0 commentsViews: 211
Share news

नजीर मलिक

robbery-1सिद्धार्थनगर नगर के चिल्हिया थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने एक आदमी से दिन दहाडे़ पचास हजार लूट लिया, लेकिन चिल्हिया थाने की पुलिस ऐसी किसी घटना से इंकार कर रही है। पुलिस की इस हरकत से लोगों में गुस्सा और खौफ है।

जानकारी के अनुसार ग्राम मंझरिया निवासी बब्बन यादव मंगलवार दोपहर एसबीआर्इ्र बर्डपुर से 50 हजार रुपया निकाल कर साइकिल से अपने घर जा रहे थे। दिन के लगभग एक बजे वह मंझरिया व रमवापुर गांव के बीच पहुंचे ही थे, कि पीछे से दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उनकी साइकिल रोक ली और धक्का देकर रुपयों से भरा थैला छीन कर भाग निकले।

घटना से हक्का-बक्का बब्बन ने इसकी सूचना चिल्हििया थाने को दी, मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया। इस बारे में थानाध्यक्ष की गैरमौजूदगी में प्रभारी एस आई राम नगीना का कहना है कि उनके थाना क्षेत्र में ऐसी कोई घटना ही नहीं हुई।

एक तरफ दिन दहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में दहशत है, तो दूसरी तरफ पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बजाये मामले से इंकार कर क्षेत्र में और दहशत पैदा कर रही है। लोगों ने एसपी से मामले में कार्रवाई की मांग की है।

Tags:

Leave a Reply