शादी का सामान लेकर लौट रही डीसीएम पलटी, तीन घायल

May 25, 2016 7:47 AM0 commentsViews: 171
Share news

एम आरिफ

jeep

इटवा, सिद्धार्थनगर। बीती रात करीब दस बजे पुलिस चौकी बिजौरा के करीब एक डीसीएम ट्रक के गड्ढे में गिर जाने से तीन लोग घायल हो गये, जबकि ड्राइवर घटना के बाद फरार हो गया।  खबर है कि वह नशे में गाड़ी चला रहा था। वाहन पर दहेज का सामान लदा था। घटना में गाड़ी में लदे सामानों को भी नुकसान हुआ है।

मंगलवार की रात त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परसौना से शादी का सामान लेकर बेव मुस्तहकम गांव जा रही डीसीएम यूपी 42–5332 बिजौरा पुलिस चौकी के पास रोड के नीचे गड्ढे में जा गिरी। ड्राईवर किसी तरह अपनी जान बचाकर वहा से भाग निकला। परन्तु खलासी सहित बारात मालिक बुरी तरह से घायल हो गए।

बताते हैं कि चालक बिजौरा पुलिस चौकी के करीब पंहुचा ही था की वह मदहोशी के कारण अपना नियंत्रण खो बैठा और रोड की बजाय गढ्ढे में जा गिरा, जिससे बारात मालिक और कंडेक्टर बुरी तरह चोटिल हो गए मौके पर पहुचे प्रधान प्रतिनिधि बिजौरा प्रणबीर अग्रहरि ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

Leave a Reply