बड़ा धोखाः इलाज के बहाने बुजुर्ग रामनिवास का खेत वैनामा कराया, पीड़ित ने रजिस्ट्री दफ्तर में दे दी जान

March 12, 2016 1:41 PM0 commentsViews: 498
Share news

नजीर मलिक

dddddd

सिद्धार्थनगर। बीमार राम निवास की दवा कराने के नाम पर उसी गांव का एक युवक उसे इलाज के बहाने राजिस्ट्री दफ्तर ले गया, जहां धोखे का पता चलते ही 70 साल के राम निवास का सदमे में हार्ट फेल हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। युवक फरार है।

घटना कुछ यों है। ढेबरूआ थाने के ग्राम झिंगहा के राम निास चौधरी की तबीयत खराब चल रही थी। उसी गांव के एक युवक ने उसका इलाज करने के लिए उसे शोहरतगढ़ तहसील ले गया, जहां पहले से स्टांप पर राम निवास के सारे खेत का वैनामा लिखा था। युवक ने उस स्टांप पेपर पर राम निवास के अंगूठे का निशान लगवा लिया।

बताते हैं कि युवक राम निवास को लेकर रजिस्ट्री आफिस पहुंचा। वहां सारी फार्मेलिटी पूरी हुई। अंत में जब रजिस्ट्रार ने राम निवास से पैसे मिलने की बात पूछी तो राम निवास ने इंकार किया। इस पर आगे खुलासा हुआ कि रामनिवास ने वयनामे के स्टांप पर अपना अंगूठा लगा दिया है।

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक इतना सुनते ही बूढ़ा राम निवास गश खाकर दफ्तर में ही गिर पड़ा। जब तक लोग पानी के छींटे देकर उसे होश में लाते, उसका दम टूट चुका था। इसी दौरान वह युवक भी मौके से फरार हो चुका था।

इस बारे में सीओ शंकर प्रसाद का कहना है कि लाश पोस्टमार्टम को भेज दी गई हे। कानून अपना काम कठोरता से करेगा। बताते चलें कि राम निवास चौधरी बहुत गरीब था। उसके परिवार में छाटेे छोटे बच्चे हैं। इस घटना के बाद वह और भी मुश्किल में फंस गये हैं।

Leave a Reply