मस्जिदिया के ग्रामीणों को पोस्टर के माध्यम से मिली धमकी, गांव में दहशत

February 15, 2016 4:58 PM0 commentsViews: 2719
Share news

 हमीद खान

गांव में बदमाशों द्धारा चिपकाया गया धमकी भरा पत्र

गांव में बदमाशों द्धारा चिपकाया गया धमकी भरा पत्र

इटवा, सिद्धार्थनगर। थानाक्षेत्र के ग्राम मस्जिदिया में एक दीवार में लगी पोस्टर ने पूरे गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। ग्रामीणों ने स्थानीय थाने पर तहरीर देकर सुरक्षा की मांग की है।

पुलिस को दी गई तहरीर में ग्राम मस्जिदिया निवासी धर्मराज पुत्र अग्नू ने उल्लेख किया है कि उनके घर के दीवार पर अज्ञात ब्यक्ति द्वारा एक पोस्टर लगाया गया है। पोस्टर में कहा गया है कि गांव में तिना भी पहरा लगे लेकिन चोरी होगी, चाहे गोली ही क्यों न चलानी पड़े।

इसके अलावा कहा गया है कि जरूरत पड़ी तो गांव में गेहूं के फसल को जलाने की धमकी दी गई है। बतौर ग्रामीण धर्मराज ने इटवा थाने पर एक तहरीर की देकर सुरक्षा की मांग की है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि तहरीर मिली है। अराजक तत्व पर कड़ी नजर रखी जा रही है। कानून तोड़ने वाले को बख्शा नहीं जायेगा।

Leave a Reply