इस बार जिले में धन की उपज की जानकारी का पक्का इंतजाम

November 6, 2016 11:38 AM0 commentsViews: 328
Share news

आकाश

dm

सिद्धार्थनगर। शासन के निर्देशानुसार तहसील नौगढ़ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत महदेवा लाला के कास्तकार जगमोहन के खेत में धान की फसल की क्राप कटिंग जिलाधिकारी नरेन्द्र शंकर पांडेय, पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर, की उपस्थिति में फसल की कटाई की गयी। धान की फसल की क्राप कटिंग का चयन तहसीलदार नौगढ़ मदन मोहन वर्मा द्वारा किया गया था।
जिलाधिकारी ने बताया कि 43.3 वर्ग मीटर में फसल काटने के बाद 13.100 कि.ग्रा. धान की पैदावार हुई है। इस आकड़े के आधार पर जनपद की प्रति हेक्टेयर के दर से धान की पैदावार की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। क्राप कटिंग द्वारा कराये गये धान की पैदावार की रिपोर्ट जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को प्रेषित की जायेगी।
इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक अतीकुर्रहमान, लेखपाल बृजेश त्रिपाठी, कृष्ण भूषण दूबे, शिव प्रसाद आदि की उपस्थिति रही।

Leave a Reply