नागरिकता एक्ट सहित जनविरोधी सरकार का डट कर विरोध करे जनता- सपा

December 17, 2019 12:09 PM0 commentsViews: 179
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर समाजवादी पार्टी के एलान के मद्देनजर पार्टी की जिला इकाई १९ दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन करेगी। इसके अलावा प्रदर्शन में महिलाओं पर अत्याचार, बेराजगारी आदि भी संघर्ष के मुद्दे होगें। जिसमें देश के हर गरीब, किसान व आम आदमी को भगीदार बनना चाहिए।

यह बातें समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला महासचिव अफसर रिजवी ने कहीं। वह गत दिवस समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर गुरुवार को होने जा रहे धरना प्रदर्शन की सफलता के मद्देनजर जिला इकाई की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एनआरसी और सीसीए दोनों का स्वरुप अमानवीय है। सपा इसका विरोध करती है।

उन्होंने कहा कि मोदी राज में जहां नागरिकता एक्ट लाकर भारत के लोगों को घर्म के आधार पर विभाजित करने की साजिया की जा रही है, वहीं योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली भाजपा सरकार में प्रदेश में चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है। किसान, व्यापारी, महिला, अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग, दलित, छात्र, नौजवान, बेरोजगार जहां तबाह हैं। वहीं बलात्कार की बढ़ती घटनाओं से महिलाएं अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है।

बैठक में निवर्तमान जिलाध्यक्ष ने कहा कि नागरिक कानून विधेयक लागू करके देश को तोड़ने में लगी है। समाजवादी पार्टी एनआरसी कानून का पुरजोर विरोध करेगी। उन्होंने जिले के  युवाओं, बेरोजगाारों व जनता से प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की है।

निवर्तमान जिला सचिव  तौलेशवर निषाद व महिला सभा की निवर्तमान जिला अध्यक्ष चमन आया राइनी ने कहा कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की नारा देने वाली सरकार में सबसे ज्यादा असुरक्षित बेटी ही अब है। इस सरकार को उखाड़ फेंकने में धरना प्रदर्शन मील का पत्थर साबित होगा।

बैठक को निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, नपाध्यक्ष मोहम्मद इद्रीश पटवारी राइनी, सदर विस क्षेत्र के निवर्तमान अध्यक्ष जोखन चौधरी, उपाध्यक्ष कलाम सिद्दीकी, अमित बख्शी, चंद्र मणि यादव,  विजय यादव, सोनू यादव, डॉ धीरेंद्र यादव, चंद्रजीत यादव, अमूमन मेकरानी, केदारनाथ जायसवाल,  विशंभर लाल श्रीवास्तव विनोद निषाद, घनश्याम जायसवाल, सुभाष यादव, अनिरुद्ध यादव, सतीश चौधरी , अज्जू सिंह, दिनेश यादव, वीके, रंजीत, शैलेन्द्र शर्मा, नन्हे दूबे,  राकेश यादव आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply