लेहरा क्रिकेट क्लब को हरा कर परसिया ने जीता टूर्नामेंट, उमेश सिंह ने बांटा पुरस्कार
दानिश फ़राज़
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। क्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंटों से ग्रामीण प्रतिभाएं सामने आती है और इलाके का नाम रोशन करती हैं।, ऐसे आयोजन शारीरिक व मानसिंक विकास में भी सहायक होते हैं। इसलिए खेल आज जीवन का महत्वपूर्ण अंग बन गये हैं।
ये बातें जिला पंचायत सदस्य उमेश प्रताप सिंह ने कही। वो वीरेंद्र ग्रामीण स्टेडियम में आयोजित स्वर्गीय कृपाचार्य मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में विजेता और उपविजेता टीम को पदक दे रहे थे। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन टीम भावना को मजबूत करते हैं। इसी के साथ उन्होंने दोनो टीम के सदस्यों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
आज फाइनल मैच परसिया क्रिकेट क्लब और लेहरा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें लेहरा क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 77 रन बनाए। विजेता टीम परसिया क्रिकेट क्लब ने 15.4 ओवर में 78 रन बना ये मैच 4 विकेट से जीत लिया ।इस दौरान अध्यक्ष डी के, अफसर अंसारी, अंपायर राजेश उपाधयाय, और पीयूष सिंह सहित भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।