डायल 100 सेवा से सुरक्षा व्यवस्था होगी और बेहतर -उग्रसेन सिंह

December 23, 2016 5:48 PM0 commentsViews: 395
Share news

निज़ाम अंसारी

100

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर । समाजवादी पार्टी के युवा मुख्य मंत्री ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए डायल 100 सेवा की हाल ही में शुरुआत की है। उसी क्रम में सिद्धार्थनगर में भी इसका आगाज हो चुका है, जो जनपद के समस्त थान क्षेत्रों में उपलब्ध है। अब 100 नंबर डायल करते ही पुलिस तुरंत आपके पास पहुंचेगी।

उपरोक्त बातें शोहरतगढ़ विधानसभा 302 के समाजवादी पार्टी नेता उग्रसेन प्रताप सिंह ने कहा। उन्होंने बताया कि जिस तरह से समाजवादियों की 108 और 102 एम्बुलेंस सेवा आम जनता के बीच अपनी सेवाएं देकर उनको लाभ पहुंचाने का काम कर रही है, उसी तरह समाजवादी पार्टी की डायल 100 सेवा भी हर गरीब मजलूम और असहाय को घटना स्थल पर ही सहायता पहूँचाने का काम करेगी |

उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में तेजी से सभी क्षेत्रों में विकास हो रहा है। प्रदेश में  एक से बढ़कर एक योजनायें उत्तर प्रदेश में चल रही हैं। उनकी वजह से विपक्षी दल हताश हैं। आने वाले दिनों में यूपी में पुनः समाजवादी सरकार ही बनेगी।

Leave a Reply