डीएम के सामने प्लास्टिक का दुरूपयोग कर, उड़ाया जाता रहा कानून का मजाक
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। बांसी तहसील मुख्यालय पर आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में प्लास्टिक के कप प्लेट और ग्लासों का ख्रुल कर प्रयाेग हुआ। जब जिले के सरकारी करकुन खुद ही सरकार के आदेशों का मजाक उड़ा रहे हैं तो भला वे जनता पर इस कानून को मानने के लिए कैसे प्रयास कर सकेंगे।
प्राप्त् समाचार के अनुसार स्वच्छता मिशन को लेकर बांसी के माघ मेला मैदान स्थित हाल में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित थी। आयोजन में जिलाधिकारी और सीडीओं भी उपस्थित होकर स्वछता जैसे विषय पर भाषण कर रहे थ्रे। दोनो अफसर 15 अगस्त तक जिले के सभी गांवों को ओडीएफ बनाने में सहयोग की अपील कर रहे थे।
बताया जाता है कि कार्यशाला के बीच चाय पानी के लिए प्लास्टिक के कप और ग्लासों का प्रयोग किया जा रहा था। जबकि पंचायत राज विभाग को मालूम है कि प्लास्टिक का उपयोग गैरकानूनी है। इसके बावजूद भी उन्होंने यह कदम उठाया। हैरत यह है कि यह सब जिले के बड़े अफसरों के सामने हुआ। ऐसे में जिले में प्लास्टिक के प्रयोग पर रोक कैसे लगेगी, यह एक बड़ा सवाल है।