झूम कर हो रही खाद डीजल पेट्रोल की तस्करी, सुरक्षा एजेंसियां दे रहीं तस्करों को पनाह

December 11, 2015 4:34 PM0 commentsViews: 249
Share news

अनीस खान

डीजल लेकर नेपाल जा रहा बाइक सवार और डेले पर खाद लेकर सीमा पार जा रहा कैरियर

डीजल लेकर नेपाल जा रहा बाइक सवार और ठेले पर खाद लेकर सीमा पार जा रहा कैरियर

सिद्धार्थनगर। भारत-नेपाल सीमा पर इस वक्त खाद, डीजल और पेट्रोल की तस्करी झूम कर चल रही हैं। पुलिस और दीगर सुरक्षा एंजेंसियां ही इन तस्करों को पनाह दे रही हैं, लिहाजा सीमा पर पूरी तरह से अराजकता का माहौल है।

नेपाल की 67 किमी सीमा सिद्धार्थनगर लिजले से सटी है। सीमा पर लोटन, मोहाना, अलीगढ़वा, शोहरतगढ और ढेबरुआ थाना क्षेत्रों की आधा दर्जन पुलिस चौकियां बार्डर पर हं। इसके अलावा एसएसबी भी सीमा की निगरानी करती है।

खबर है कि इतनी सुरक्षा के बावजूद तस्कर लालपुर, ककरहवा, खुनुवा, बजहा  और ठोठरी आदि चौकियों के आस पास सुबह से ही जुट जाते हैं। वह खाद डीजल पेट्रोल को साइकिलाें, रिक्शों और ठेलों के जरिए नेपाल पहुंचाते हैं। यह काम देर रात तक चलता है।

कपिलवस्तु पोस्ट ने एक स्टिंग आपरेशन के जरिये यह जाना है कि खाद तस्करों के कैरियर पूछे जाने पर न तो तस्कर का नाम बताते हैं न खरीद की पर्ची दिखा पाते हैं। वह सब कुछ खुले आम करते हैं।

लालपुर के पास तो एक कैरियर ने पूछे जाने पर जिले के एक दिग्गज सपा नेता का नाम लेकर कहा कि खाद उनके खेत के लिए जा रही है। जबकि उक्त नेता का वहां कोई खेत नहीं है। यह तस्करों की चाल है। वह नेताओं का नाम लेकर भी पुलिस को प्रभावित करते हैं।

जहां तक प्रशासन का सवाल है पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने कई बार तस्करी पर अंकुश लगाये जाने का भरोसा लोगों को दिया है, मगर वर्दी की बेईमानीे उनकी हर कोशिश की खुले आम धज्जी उड़ा रही है।

Leave a Reply