डीआईओएस सोमारू प्रधान ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण, तीन शिक्षकों का वेतन रोका

April 20, 2024 12:14 AM0 commentsViews: 231
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। माध्यमिक एवं संस्कृत विद्यालयों में पठन-पाठन सुचारू रूप से होने के साथ ही शिक्षकों, कर्मियों और बच्चों की उपस्थिति जानने के लिए लगातार औचक निरीक्षण कर रहे डीआईओएस सोमारू प्रधान ने शुक्रवार को कई कॉलेजों का निरीक्षण किया। इस दौरान जहां उन्होंने एक कॉलेज में बच्चों की क्लास भी ली, वहीं अनुपस्थित तीन शिक्षकों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने का आदेश जारी किया है।

जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान ने शुक्रवार को जय किसान इंटर कॉलेज सकतपुर सनई का निरीक्षण किया। जहां कुछ शिक्षक नहीं मिले, पर उसी बीच सभी आ भी गए। उन्होंने प्रधानाचार्य से साफ-सफाई बेहतर रखने, प्रत्येक कक्षा कक्ष में पढ़ाई सुनिश्चित करने, शैक्षिक पंचाग के तहत मासिक टेस्ट कराने समेत अन्य गतिविधियों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराने का निर्देश दिया। बच्चों की उपस्थिति कम होने पर नाराजगी जाहिर की। शिक्षकों की टोली बनाकर आसपास के क्षेत्रों में भ्रमण कर नामांकन बढ़ाने का भी निर्देश दिया।

शिवपति इंटर कॉलेज शोहरतगढ़ के निरीक्षण में बच्चों की संख्या बेहतर मिली। कक्षाओं में पढ़ाई होती दिखी। इस दौरान डीआईओएस ने कक्षा 10 बी में गणित विषय की पढ़ाई दौरान स्वयं बच्चों से कई सवाल किए। जिनका स्तर न्यून पाया। उन्होंने शिक्षक से शैक्षिक गुणवत्ता स्तर बढ़ाने का निर्देश दिया।

जनता विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उदयराजगंज चिल्हिया का निरीक्षण किया। जहां पठन-पाठन बेहतर पाया। संस्कृत पाठशाला शोहरतगढ़ के निरीक्षण में प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र कुमार मिश्र कई दिन से अनुपस्थित बताए गए। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीबी मकडौर के निरीक्षण में प्रधानाध्यापक टेनिसन, शिक्षक उमेश चंद्र गैरहाजिर पाए गए। जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान ने बताया कि औचक निरीक्षण का अभियान आगे भी जारी रहेगा। बच्चों की संख्या न बढ़ाने पर संबंधित प्रधानाचार्य जवाबदेह होंगे। इसकी मानीटरिंग शासन स्तर से हो रही है।

Leave a Reply