दिव्यांग विद्यार्थियों का एक सितंबर से बनेगा दिव्यांगता प्रमाण पत्र
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। समेकित शिक्षा के तहत स्कूलों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। इसके लिए जनपद के सभी 14 ब्लाक संसाधन केंद्र पर एक से 23 सितंबर के बीच एक दिवसीय शिविर लगाया जाएगा।
बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि शासन की ओर से कक्षा एक से 12 तक में पढ़ने वाले दिव्यांग छात्रों के प्रमाण-पत्र बनाए जाने हेतु निर्देश दिए गए हैं। चिकित्सकों की टीम द्वारा आंकलन करने के बाद मेडिकल एसेसमेंट कैंप में दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। बच्चों को कैम्प में तीन फोटो और आधार कार्ड लेकर आना होगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीके अग्रवाल की ओर से कैम्प में चिकित्सकों और स्टाफ की ड्यूटी तय कर दी गई है।
जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा) करुणापति त्रिपाठी ने बताया कि एक सितंबर को बीआरसी बांसी में कैंप लगाया जाएगा। इसके बाद बीआरसी बढ़नी में दो सितंबर, भनवापुर में पांच सितंबर, बर्डपुर में छह सितंबर, डुमरियागंज में आठ सितंबर, इटवा में 12 सितंबर, जोगिया में 13 सितंबर, खेसरहा में 14 सितंबर, मिठवल में 15 सितंबर, शोहरतगढ़ में 16 सितंबर, खुनियांव में 20 सितंबर, नौगढ़ में 21 सितंबर, लोटन में 22 सितंबर व उसका बाजार में 23 सितंबर को शिविर लगाया जाएगा।