डीएम दीपक मीणा ने की विकास कार्यों की प्रगति रिर्पोट और संचारी रोग नियंत्रण संबंधी बैठक

September 10, 2019 2:47 PM0 commentsViews: 543
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर के साथ  सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यो के प्रगति और संचारी रोग नियंत्रण अभियान संबंधी अहम बैठक की। बैठक में दीपक मीणा ने सभी विभागों की प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा सम्बन्धित विभागों को प्रगति बढ़ाये जाने का निर्देष दिया। इसके अलावा संचारी रोग पर नियंत्रण हेतु जेईएईस बीमारी से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करें।

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिया कि सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी कैम्प लगाकर आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड बनवाये। सामूहिक विवाह के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी को विवाह हेतु तिथि निर्धारित कर सामूहिक विवाह कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत स्वच्छ सर्वे हेतु 2019 एप डाउनलोड कर फीडबैक दिये जाने का निर्देश दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी को हेल्थ एण्ड वेयरनेस सेन्टर की जांच कराने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने जनपद में रोपित कराये गये वृक्षो की जियो टैगिंग कराने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धा पेंशन, आई.जी.आर.एस., कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री मान-धन योजना, शादी अनुदान योजना, छात्रवृत्ति योजना, पाइप पेयजल योजना, आदि की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने कार्यालय में वायोमैट्रिक अटैन्डेन्स लगवाना सुनिश्चित करें।

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने संबधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत जेई/एईएस बीमारी से बचाव के संबध में अपनी समस्त तैयारी पूर्ण कर अभियान को सफल बनाये। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि स्कूली बच्चों की रैली आयोजित कराकर लोगों को जागरूक करे। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि रोस्टर के अनुसार सभी गांवों में फांगिग तथा गांवों की सफाई कराये तथा प्रतिदिन रिपोर्ट प्रेषित करे।

इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त डीसीएनआरएलएम राम आसरे सिंह, जिला विकास जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आर. के. मिश्र, उपनिदेशक कृषि लाल बहादुर यादव, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, अधि. अभि. जल निगम पवन कुमार यादव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. ज्ञानप्रकाश, जिला कृषि अधिकारी सी. पी. सिंह, समस्त खण्ड विकास अधिकारी व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply