अफसरों पर भड़के डीएम, पूछा वोटर लिस्ट में गड़बड़ी क्यों?

August 20, 2015 6:51 PM0 commentsViews: 127
Share news

photosdr20.08.2015(06)

वोटर लिस्ट में लगातार सामने आ रही गड़बड़ियों पर सिद्धार्थ नगर डीएम डॉक्टर सुरेंद्र कुमार का गुस्सा फूट गया। विकास भवन में उन्होंने सभी ब्लॉक के बीडीओ समेत कई अफसरों को झाड़ लगाई। उन्होंने चेतावनी जारी की कि अगर ये गलतियां जल्दी सुधारी नहीं गईं तो लापरवाह अफसरों के ख़िलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डीएम ने चेताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सिर पर है। जनता के बीच चुनावी हलचल बढ़ गयी है। बावजूद इसके, वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रहीं हैं। इसी वजह से सूची तैयार करने वालों की क्षमता सवालिया घेरे में आ गई है। इस मीटिंग में डीएम से इतर मुख्य विकास अधिकारी अखिलेश तिवारी, पुलिस कप्तान अजय सहानी सहित सभी बीडीओ मौजूद रहे।

Tags:

Leave a Reply