एमएलसी चुनाव को लेकर डीएम ने की सियासतदानों के संग बैठक

February 18, 2016 1:02 PM0 commentsViews: 362
Share news

अजीत सिंह

DMउ0प्र0 विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी बस्ती – सिद्धार्थनगर के निर्वाचन सकुशल सम्पन्न कराने के लिये जिलाधिकारी डा0 सुरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। डीएम ने प्रशासन द्वारा की गयी तैयारियों के बारें में विस्तृत प्रकाश डाला और सियासतदानों से इसमें सहयोग की अपील की।

एमएलसी चुनाव के निर्वाचन के सम्बन्ध में डीएम ने समस्त अधिकारियों, राजनैतिक दलों को जानकारी देते हुए बताया कि अधिसूचना 8 फरवरी को लग चुकी है नामांकन प्रक्रिया 15 तक थी और नाम वापसी हेतु 18 फरवरी 2016 निर्धरित है। नामांकन वापसी के बाद 3 मार्च को प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान और 6 मार्च को मतगणना होगा।
मतदान के लिए पूरे जिले में 14 मतदेय स्थल विकास खंडवार बनाये गये है। मतदाताओं की संख्या 2024 है। सबसे ज्यादा मतदाता विकास खंड डुमरियागंज में 239 और सबसे कम विकास खंड लोटन में 88 मतदाता है।

बैठक में उप जिलाधिकारी सदर राजितराम प्रजापति, समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि श्रीष प्रताप यादव उर्फ सेनू , भाजपा के प्रतिनिधि राधेरमण त्रिपाठी, निर्वाचन कार्यालय के वरिष्ठ सहायक मोहीद अहमद, अब्दुल जब्बार, प्रभू सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply