डीएम ने की प्रत्याशियों के साथ बैठक, मतगड़ना सम्बंधी दी जानकारियां

May 17, 2019 1:09 PM0 commentsViews: 1225
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को 23 मई को प्रातः 08 बजे से सकुशल, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शितापूर्ण तरीके से नवीन मण्डी परिषद में की जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट कुणाल सिल्कू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 60- डुमरियागंज लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के साथ बैठक कर मतगणना के सम्बन्ध में समस्त जानकारियां दी।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट कुणाल सिल्कू ने उपस्थित सभी चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को जानकारी देते हुये बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 23 मई 2019 को प्रातः 08 बजे से मतगणना प्रारम्भ हो जायेगा। मतगणना का कार्य मतगणना की समाप्ति तक चलता रहेगा।

उन्होंने जानकारी देते हुये बताया कि मतगणना के लिये एक विधानसभा में कुल 14 टेबल लगेंगे। मतगणना विधानसभा वार सम्पन्न किया जायेगा तथा मतगणना के अन्तिम राउन्ड में एक टेबल पर वी. वी. पैट से काउन्टिंग होगी।

302- शोहरतगढ़ की मतगणना 30 राउन्ड में, 303- कपिलवस्तु की मतगणना 38 राउण्ड में होगा, इसमें बूथ संख्या- 78,108, 307 की गणना वी. वी. पैट से अन्तिम में की जायेगी। 304- बांसी की मतगणना 32 राउण्ड में, 305- इटवा की मतगणना 29 राउण्ड में तथा 306- डुमरियागंज की मतगणना 34 राउण्ड में होगी। 302- शोहरतगढ़ की मतगणना के अन्तिम राउण्ड में बूथ संख्या 126 प्रा. विद्यालय भावपुर उर्फ गुलरी में सी. आर. सी. न होने के कारण मतगणना वी. वी. पैट से किया जायेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट कुणाल सिल्कू ने उपस्थित सभी चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को जानकारी देते हुये बताया कि सभी प्रत्याशियों के मतगणना एजेंट के लिए फार्म 18 दे दिया गया है सभी प्रत्याशीगण सम्बन्धित सहायक रिटर्निंग आफिसर को मतगणना पास के लिए समय से फार्म भरकर उपलब्ध करा दें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्ता, डा. चन्द्रेश उपाध्याय प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी, राजमणि पाण्डेय प्रतिनिधि भाजपा,  कन्हैया लाल अभिकर्ता सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, अर्जुन लोधी बी. एम. पी, दिनेश चन्द्र गौतम जिलाध्यक्ष बसपा तथा अन्य कर्मचारी व प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply