डीएम ने औचक निरीक्षण में किया एक डाक्टर को निलम्बित, अन्य को दिये कड़े निर्देश

June 12, 2018 7:43 PM0 commentsViews: 1302
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी कुणाल सिल्कू द्वारा आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बांसी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बांसी पर अधीक्षक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं अन्य चिकित्सक तथा कर्मचारी उपस्थित पाये गये। चिकित्सालय परिसर में साफ-सफाई की कमी को देखते हुए डीएम द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधीक्षक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बांसी को निर्देष दिया गया कि नियमित साफ-सफाई व्यवस्था सुनिष्चित करायें। भविष्य में पुनः इस प्रकार की कमी पायी गयी तो उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कार्यवाही सुनिष्चित की जायेगी।

गहनता से अवलोकन करने के से स्पष्ट हुआ कि चिकित्सक डा0 प्रमोद कुमार चैधरी द्वारा मरीजों के बाहर से उपचार एवं पैथालाजी  के जांच हेतु मरीजो को अस्पताल से बाहर भेजा जाता है तथा बाहर से दवा लेने हेतु कहा जाता है। शासन की मंषा के विपरीत इस कृत्य के लिए डा0 प्रमोद कुमार चैधरी चिकित्साधिकारी को निलम्बित करते हुए विभागीय कार्यवाही प्रचलित किये जाने हेतु मुख्य चिकित्स अधिकारी को निर्देषित किया।

मरीजों के आकस्मिक इलाज हेतु गैस सिलेण्डर खाली पाये जाने पर डीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बांसी के अधीक्षक को निर्देषित किया कि तत्काल प्रभाव से गैस सिलेण्डर को भरवा लिया जाये जिससे किसी भी समय कोई कठिनाई न उत्पन्न होने पाये। इसके अलावा स्टाप नर्स कक्ष को देखा गया। कई स्टाप नर्स जो ट्रेनिंग ले रही है उनको सही ढंग से ट्रेनिंग दिये जाने का निर्देश दिया, जिससे उनकी उपयोगिता सार्थक सिद्ध हो  सके।

इसके पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बसन्तपुर, बांसी, का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय तहसीलदार बांसी बीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, अधीक्षक सा0स्वा0केन्द्र एवं अन्य चिकित्सक तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे। साफ सफाई की कमी पायी गयी। कुछ कमरों तथा गैलरी में प्रकाश हेतु बल्व नहीं लगाये गये थे जिससे अन्धेरा था। पूछताछ करने पर यह तथ्य भी संज्ञान में आया कि यहाॅ पर जनरेटर लगे हैं किन्तु प्रकाश की कोई व्यवस्था नहीं है। अधीक्षक को निर्देषित किया कि नियमित साफ सफाई की व्यवस्था तथा समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिष्चित करायें।

ग्राम पंचायत बंसतपुर में शौचालय निर्माण की खराब प्रगति के लिए ग्राम सचिव बंसतपुर को निलम्बित करने हेतु जिला विकास अधिकारी को निर्देषित किया।नगर पालिका परिषद बांसी में गन्दगी बहुत अधिक व्याप्त थी जिसके लिए अधि0अधि0 बांसी को सम्बन्धित सफाई कर्मी को निलम्बित करते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देष दिया।

ततपश्चात निहलवा के राजस्व ग्राम पंचायत भकुरहवा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी के साथ जिला पंचायत राज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी बांसी उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत में कुल 78 शौचालय निर्मित पाये गये जिनकी स्थिति सामान्य पायी गयी। पेंषन एवं राषन वितरण के विषय में भी ग्रामवासियों द्वारा संतोष व्यक्त कियागया। ग्राम पंचायत में 10 हैण्डपम्प लगे है जिसमें से 03 रिबोर योग्य है। संबधित प्रधान एवं सचिव को उक्त को ठीक कराने के साथ निकट भविष्य में बाढ़ की पूर्व तैयारी हेतु दो-दो नाव खरीदने हेतु  निर्देष दिया गया।

Leave a Reply