बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में राहत और बचाव की तैयारी समय से कर लें- डीएम

June 24, 2019 11:27 AM0 commentsViews: 568
Share news

निजाम अंसारी

बानगंगा बैराज पर निरीक्षण करते जिलाधिकारी दीपक मीणा

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर।   जिलाधिकारी दीपक मीणा ने तहसील क्षेत्र के बानगंगा नदी के तटबंधों और बाढ़ से ग्रस्त गांवों आदि का निरीक्षण कर  समय रहते आवश्यक कामों को समय से पूरा करने के निर्देश दिये हैं। डीएम के इस निर्देश के बाद प्रशासनिक अमला बाढ़ प्रभावित इलाकों की कमियों को दूर करने में जुट गया है।

शनिवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा ने शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के बान गंगा बैराज के रिंग बांध ,बढ़नी क्षेत्र के खैरी शीतल प्रसाद ,मटियार  भूतहवा, खैरी झूँगाहवा  आदि स्थानों पर पहुंचकर नदी से हो रहे कटान व तटबंध मरम्मत की जानकारी ली, साथ ही बाढ़ स्थापित बाढ़ चौकियों का भी निरीक्षण कर अपने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

जिलाधिकारी दोपहर के समय सर्वप्रथम बानगंगा बैराज पर पहुंचकर बैराज पर हो रहे मरम्मत कार्य और बैराज के निकट रिंग बांध की मरम्मत के अलावा इकट्ठा किए गए बोरियों व डोरी,रस्सी आदि की गहनता से जांच की। बढ़नी विकास क्षेत्र के स्थापित बाढ़ चौकी तुलसिया पुर,परसा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ने बूढ़ी राप्ती नदी से हो रहे कटान खैरी शीतल प्रसाद ,मटियार भूतहवा, झुगाहवा का भी निरीक्षण कर मातहतों को जरूरी निर्देश दिए ।

उन्होंने कहा कि समय के रहते सारी कमियों को दूर कर लिया जाए जिससे क्षेत्र के नागरिकों को किसी प्रकार की दुश्वारी न हो।नदी तटबंध की मरम्मत, आकस्मिक कटान की दशा में उनकी भरपाई करने हेतु सारे सामान मुहैय्या करा लिया जाए। इस दौरान उप जिलाधिकारी अनिल कुमार, एक्सईएन ड्रेनेज खंड के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

 

 

Leave a Reply