बारात देखने गए दो बच्चों की कूंए में गिरने से मौत, विजय पासवान ने व्यक्त की संवेदना

March 4, 2020 1:31 pm0 commentsViews: 959
Share news

अनीस खान

सिद्धार्थनगर। सदर विधानसभा क्षेत्र के देवरा बाजार में बारात देखने गए दो बच्चों कान्हा पुत्र भोला 7 वर्ष व 11 वर्षीय पवन पुत्र प्रमोद की कुएं में गिरने की वजह से दर्दनाक मौत हो गई। घटना से आस पास के लोग दुखी है। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक विजय पासवान ने उनके घर जाकर शोक संतप्त परिजनों से मिलकर ढांढस बधाया और संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे तथा परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

पूर्व विधायक ने आश्चर्य तथा हैरानी जताते हुए कहा कि इस भीषण दुर्घटना होने के बाद भी अभी तक जिला प्रशासन पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता तक उपलब्ध नहीं करा सका है जबकि समाजवादी सरकार में हम लोगों ने 24 घंटे के अंदर आर्थिक सहायता राशि पीड़ितों को उपलब्ध कराने का काम किया था। उन्होंने प्रशासन से मांग किया है कि जल्द से जल्द पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराएं। उक्त जानकारी सपा के मीडिया प्रभारी निवर्तमान उपाध्यक्ष अब्दुल कलाम सिद्दीकी ने दी।

Leave a Reply