सत्ता पक्ष को खुश करने के लिए हमारा इनकाउंटर भी कर सकती है पुलिस– चिनकू यादव

August 4, 2017 5:17 PM0 commentsViews: 281
Share news

अजीत सिंह

 

चिनकू यादव (बैगनी शर्ट) और अपनी व्यथा बताते बीडीसी रिज्वी (पीली शर्ट में)

सिद्धार्थनगर। सपा नेता राम कुमार उर्फ चिनकू यादव ने आरोप लगाया है कि डुमरियागंज के ब्लाक प्रमुख और उनके पिता  श्री मिठ्ठू यादव को हटाने के लिए सत्ता पक्ष के दबाव में  डुमरियागंज और भवानीगंज थाने की पुलिस सपा के खिलाफ हर अन्याय कर रही है। पुलिस उनके समर्थकों को बुला कर थाने में अपमानित कर रही है। वो धमकी दे रही है कि अगर जरूरत पड़ी तो पुलिस उनका (चिनकू यादव) इनकांटर भी कर सकती है।

आज डुमरियागंज के  सपा कार्यालय में  आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में सपा नेता चिनकू यादव ने कहा कि  डुमरियागंज ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 22  अगस्त को बैठक आहूत है। ऐसे में प्रमुख  और उनके समर्थकों को अधिकार है कि वह बीडीसी मेंम्बरों से मिल कर अपना पक्ष रखें। लेकिन डुमरियागंज और भवानीगंज के थानाध्यक्ष उनके राजनीतिक अधिकार पर डाका डाल रहे हैं। उन्होंने हमारे वाहन के पीछे पुलिस वाहन लगा रखा है। हमारे समर्थक बीडीसी को थाने में बुला कर धमकाया जा रहा है।

ललित और गप्पे को थाने पर दिन भर बिठाये रखा

उदाहरण के लिए  चिनकू यादव ने बताया कि गत दिवस  उनके मामा के लड़के ललित कुमार यादव जबजौआ के बीडीसी गप्पे भाई के साथ जा रहे थे। पुलिस ने सुरजी चौराहे पर दोनों को पकड़ लिया और थाने ले आये। उन्हें  शाम तक थाने पर बिठाये रखा। शाम को ललित के पास की सारी नकदी छीन कर धमकी दिया कि  अब क्षेत्र में न दिखना और चिनकू यादव को बता देना कि अगर वह ज्यादा नेतागीरी करेंगे तो पुलिस उनका एनकाउंटर भी कर सकती है।

बीडीसी के बेटे को दुकान से उठा ले गई पुलिस

उन्होंने बताया कि पुलिस ने गत दिवस हल्लौर के बीडीसी मेम्बर वजीर हसन रिज्वी के लड़के ताबिश हसन रिज्वी को उनकी दुकान से उठा ले गई। शाम तक उसे धमकाती  रही कि वह अपने बाप से कहे कि चिनकू के पिता का समर्थन  बंद  करे। उन्हें देर शाम छोड़ा गया। इसी तरह स्वय उनके वाहन को भी रोक कर धमकी दी गई। दोनों थानों की पुलिस ने इलाके में भय का  तांडव मचा रखा है। सारे बीडीसी मेंम्बर बुरी तरह डरे हुए हैं।

अन्याय न रुका तो थाना घेंरेंगे

चिनकू यादव ने अंत में कहा कि पुलिस से वह नहीं डरते। पुलिस क्या करेगी उन्हें जेल भेज देगी, यही न? उन्होंने कहा कि समाजवादियों का संघर्ष का इतिहास रहा है। वे पुलिस के आतंक के  खिलाफ लड़ेंगे। जरूरत पड़ने पर वे हजारों समर्थकों के साथ थाना घेरेंगे। और जरूरी हुआ तो कलक्ट्रेट घेरेंगे। वे अन्याय के खिलाफ संघर्ष करेंगे। चाहे पुलिस उनकी जान ही क्यों न ले लें।समाजवादी प्रतिपक्ष में रह कर संघर्ष में ही निखरते हैं। उन्होंने बीडीसी सदस्यों से भयभीत न होने की अपील की है और कहा है कि जरूरत पड़ने पर पूरी पार्टी उनके साथ खड़ी मिलेगी।

बताते चलें कि डुमरियागंज ब्लाक में चिनकू  यादव के पिता मिठ्ठू यादव ब्लाक प्रमुख हैं। उनके खिलाफ भाजपा के एक नेता की बहू के नेतृत्व में अविश्वास प्रस्ताव पेश हो चुका है। इस पर 22 अगस्त को  बैठक बुलाई गयी है। आरोप है कि प्रशासन भाजपा के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर रहा है।

 

 

 

Leave a Reply