नहीं रहे समाजवादी पुरोधा डा. अजहर खान, बढ़नी सहित नेपाल के कृष्णानगर मे शोक का माहौल

September 21, 2019 11:20 AM0 commentsViews: 753
Share news

सगीर ए ख़ाकसार

बढ़नी ,सिद्धार्थनगर। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेहद करीबी रहे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ अज़हर खान अब हमारे बीच नहीं रहे।अब उनकी यादें ही बाकी रह गयी हैं।डॉ अज़हर खान दलगत राजनीति से ऊपर थे। उनके व्यक्तिगत सम्बन्ध सभी पार्टी के नेताओं से थे।भारत नेपाल सीमा पर स्थित उपनगर बढ़नी ,सिद्धार्थ नगर के रहने वाले डॉ अज़हर खान के संबंध पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल के विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं से भी थे।

 

शुक्रवार की शाम  उपनगर बढनी के निवासी व समाजवादी जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे डॉ. मु. अजहर का आज सायं हृदयाघात होने से आकस्मिक निधन हो गया।उनके निधन की खबर सुनते ही लोग स्तब्ध रह गए व गोला बाजार स्थित उनके निवास पर संवेदना व्यक्त करने वालो की भीड़ लग गयी।

भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर के बेहद करीबी  तथा मोर्चा सरकार व समाजवादी जनता पार्टी से भी वो लंबे समय तक जुड़े रहे।फिलवक्त वो सपा में थे।शोहरतगढ़ विधान सभा से उन्होंने दो बार चुनाव भी लड़ा था । पहली बार  चौधरी चरण सिंह के नेतृत्व वाले लोकदल से और  दूसरी बार जनता दल से।मैं डॉ अज़हर खान से पहली बार नब्बे के दशक में जुड़ा था उस वक़्त स्नातक का छात्र था। छात्र राजनीति व पत्रकारिता में आने के लिए उन्होंने मुझे प्रोत्साहित किया था। डॉ अज़हर के बेहद करीबी सपा नेता मोहम्मद इब्राहिम बाबा उनके संघर्षों के साथी रहे हैं।मो. इब्राहिम कहते हैं डॉ अज़हर अपनी बेबाकी और साफगोई के लिए जाने जाते थे।धरना प्रदर्शन के दौरान वो किसी से डरते नहीं थे । डॉ अज़हर के संबंध विभिन्न सियासी दलों के नेताओं से थे

सपा के वरिष्ठ  डॉ. अजहर के निधन पर वरिष्ठ नेता मु. इब्राहिम,पूर्व पालिकाध्यक्ष जमील सिद्दीकी, वरिष्ठ पत्रकार सगीर ए ख़ाकसार,पूर्व चेयरमैन  रामनरेश उपाध्याय, त्रियुगीनाथ अग्रहरी, राजू शाही,कृष्णगोपाल जायसवाल निजाम अहमद, सलमान हिंदी,गयासुद्दीन खान, खलकुल्लाह खान, संजय मित्तल, कमल मित्तल आदि व्यवसायियों, नेताओ व समाजसेवियों ने शोक जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।

 

dr-axhar-khan-no-mor

सगीर ए ख़ाकसार

बढ़नी ,सिद्धार्थनगर। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेहद करीबी रहे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ अज़हर खान अब हमारे बीच नहीं रहे।अब उनकी यादें ही बाकी रह गयी हैं।डॉ अज़हर खान दलगत राजनीति से ऊपर थे। उनके व्यक्तिगत सम्बन्ध सभी पार्टी के नेताओं से थे।भारत नेपाल सीमा पर स्थित उपनगर बढ़नी ,सिद्धार्थ नगर के रहने वाले डॉ अज़हर खान के संबंध पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल के विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं से भी थे।

 

शुक्रवार की शाम  उपनगर बढनी के निवासी व समाजवादी जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे डॉ. मु. अजहर का आज सायं हृदयाघात होने से आकस्मिक निधन हो गया।उनके निधन की खबर सुनते ही लोग स्तब्ध रह गए व गोला बाजार स्थित उनके निवास पर संवेदना व्यक्त करने वालो की भीड़ लग गयी।

भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर के बेहद करीबी  तथा मोर्चा सरकार व समाजवादी जनता पार्टी से भी वो लंबे समय तक जुड़े रहे।फिलवक्त वो सपा में थे।शोहरतगढ़ विधान सभा से उन्होंने दो बार चुनाव भी लड़ा था । पहली बार  चौधरी चरण सिंह के नेतृत्व वाले लोकदल से और  दूसरी बार जनता दल से।मैं डॉ अज़हर खान से पहली बार नब्बे के दशक में जुड़ा था उस वक़्त स्नातक का छात्र था। छात्र राजनीति व पत्रकारिता में आने के लिए उन्होंने मुझे प्रोत्साहित किया था। डॉ अज़हर के बेहद करीबी सपा नेता मोहम्मद इब्राहिम बाबा उनके संघर्षों के साथी रहे हैं।मो. इब्राहिम कहते हैं डॉ अज़हर अपनी बेबाकी और साफगोई के लिए जाने जाते थे।धरना प्रदर्शन के दौरान वो किसी से डरते नहीं थे । डॉ अज़हर के संबंध विभिन्न सियासी दलों के नेताओं से थे

सपा के वरिष्ठ  डॉ. अजहर के निधन पर वरिष्ठ नेता मु. इब्राहिम,पूर्व पालिकाध्यक्ष जमील सिद्दीकी, वरिष्ठ पत्रकार सगीर ए ख़ाकसार,पूर्व चेयरमैन  रामनरेश उपाध्याय, त्रियुगीनाथ अग्रहरी, राजू शाही,कृष्णगोपाल जायसवाल निजाम अहमद, सलमान हिंदी,गयासुद्दीन खान, खलकुल्लाह खान, संजय मित्तल, कमल मित्तल आदि व्यवसायियों, नेताओ व समाजसेवियों ने शोक जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Leave a Reply