डा चंद्रेश चले गांव की ओर, जाचेंगे ग्रामीणों की हडिड्यों की मजबूती और महिलाओं में खून
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जिले के भाजपा नेता मशहूर हडडी रोग विशेषज्ञ डा चंद्रेश उपाध्याय द्वारा पिछडे क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा को बढावा देने के अलावा समाजसेवा को और आगे बढाने के क्रम में अब कछार क्षेत्र के ग्रामीणों की हडिडयों की मजबूती और महिलाओं में खून की कमी व उसे पूरा करने की मुफत दवा वितरण का बीडा उठाया है।
जानकारी अनुसार डा चंद्रेश उपाध्याय की मेहनती और अति उत्साही टीम अभीतक महिलाओं और बेरोजगारों को स्वावलंबी बनाने के लिये समूह के जरिये हजारों लोगों के बीच गांव गांव जाकर मुफत सिलाई मशीन का वितरण करने के अलावा अनेकों बार मुफत मेडिकल जांच कैंप और दवा वितरण कर चुकी है।
समाजसेवा का बीडा उठानें डा चंद्रेश की टीम अब कछार में बीएमडी मशीन द्वारा गरीबों के हडिडयों की मजबूती का जांच करेगी और उनकों आवश्यक दवा देगी। महिलाओं में खून की जांच होगी और उन्हें भी अवश्यक दवा का वितरण किया जायेगा। इस कडी में विकास खंड जोगिया के अति पिछडे क्षेत्र टडिया बाजार में यह जांच शिविर लगाई जा चुकी है।
इस टीम में मुख्य रूप से भाजपा नेता भुवनेश्वर शर्मा और एमआर संघ के जिलाध्यक्ष अरूण पाठक की भूमिका अहम रहती है।