नेपाल सीमा के ठोठरी इलाके में ग्रामीणों की हुई मेडिकल जांच, डा. चन्द्रेश की हो रही प्रसंशा

October 30, 2018 10:21 AM0 commentsViews: 366
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। डाक्टर चंद्रेश उपाध्याय “चलो गाँव की ओर” कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीण स्वास्थ्य एवं ग्रामीण महिला आर्थिक स्वावलम्बन के कार्यक्रम के साथ नेपाल सीमा पर बसे ठोठरी बाजार में मेडिकल जांच कैम्प लगाया गया। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की हड्डियों की जांच के लिये बीएमडी मशीन और रक्त जाँच शिविर के साथ ही स्वछ्ता सम्बंधी जानकारी दी गई।
डाकटर चन्द्रेश के समाजसेवा के ऐसे कार्यक्रमों से पूरे जनपद घोर प्रसंशा हो रही है। इस कार्यक्रम से नेपाल सीमा से सटे ठोठरी बाजार, हरिवंशपुर, फुटक, धर्मवली, भुसौला, भगवान पुर, सपही, मूडीला, कटाई, लोहरौली, पंचमा, बघेली, रसियावल, करमैनी, रामनगर, चुर्हिया आदि गांवो के लोग लाभान्वित हुए हैं।

इन सभी गाँव से लगभग 800 मरीजों को जांच और दवाओं का लाभ दिया गया।
कार्यक्रम भा. ज. पा. मंडल प्रभारी धीरेन्द्र नाथ शुक्ल, ग्राम प्रधान शिवकुमार, बीडीसी रामप्रकाश गुप्ता, बबलू पांडेय, बुधेस पांडेय, पूर्व प्रधान दिवाकर तिवारी आदि का विशेष रुप से मौजूद रहे।

Leave a Reply