कांग्रेस नेता डॉ. चंद्रेश ने निःशुल्क मास्क बांटकर कोरोना के प्रति किया जागरूक

March 21, 2020 7:45 PM0 commentsViews: 239
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। कांग्रेस नेता डॉ. चंद्रेश उपाध्याय ने रिक्शा चालकों और दिहाड़ी मज़दूरों सहित सीमा सुरक्षा बल के जवानों के बीच मास्क वितरित किये। इस दौरान उन्होंने लोगों को जागरूक भी किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार छोटी छोटी सावधनियां बरत कर कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि सामूहिक कार्यक्रमों से बचें, मुख को ढंक कर रखें, आपस में दूरी बना कर रखें और हाथ को नियमित अंतराल पर हाथ धोते रहें। आप पास में किसी भी व्यक्ति के विदेश से लौटे व्यक्ति की सूचना प्रशासन को दें। नेपाल की यात्रा से बचें।जितना भी हो सके घर से बाहर निकलने से बचें। इस बीमारी से बचाव ही उपाय है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस बीमारी को महामारी घोषित किया गया है। इसे गंभीरता से लें। हमारी सावधानी इसे भारत में गंभीर होने से रोक सकती है। उन्होंने आगे कहा कि हम लगातार मास्क और साबुन वितरण करते रहेंगे। उन्होने सरकार से अपील की कि मास्क और सैनिटाइजर जैसे ज़रूरी उत्पादों की कलाबाजारी पर रोक लगाए और आम जन के लिए निःशुल्क उपलबद्ध करवाये।

Leave a Reply