डा. मुकेश कुमार हुए मेजर पदनाम की मानक उपाधि से अलंकृत

April 25, 2023 7:15 PM0 commentsViews: 362
Share news

सरताज आलम

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय शोहरतगढ़, में आयोग से चयनित भौतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 मुकेश कुमार को उनकी उत्कृष्ट तथा दीर्घकालिक प्रशंसनीय सेवाओं के लिए एन0सी0सी0 निदेशालय भारत सरकार ने “मेजर पदनाम” की मानद उपाधि से अलंकृत किया है।

मेजर मुकेश कुमार ने महाविद्यालय में एनसीसी का कार्यभार 25 फरवरी 2008 को पीआरसीएन प्राप्त किया तथा तभी से अब तक महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को राष्ट्र के प्रति समर्पण कर्तव्य, राष्ट्र प्रेम की भावना की ज्योति जलाए रखा।

मेजर मुकेश कुमार के इस उपलब्धि पर प्राचार्य प्रो. अरविंद कुमार सिंह ने शुभकामना प्रेषित करते हुए उनसे सीख लेने की अनुशंसा की। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य अनिल प्रताप चंद, डॉ. धर्मेंद्र सिंह, डॉ. प्रवीण कुमार, रमेश, जयराम, राजू प्रजापति, डॉ. तुषार रंजन, कार्यालय अधीक्षक पंकज कुमार सिंह, लेखाकार रत्नेश सोनी आदि शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर बंधुओं ने अपनी शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply