बाढ़ प्रभावित इलाकों में सर्जन डॉ सरफ़राज़ अंसारी के फ्री मेडिकल कैम्प सेसैकडों पीड़ितों का राहत

September 2, 2021 11:09 AM0 commentsViews: 184
Share news

निजाम अंसारी

शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। पिछले एक सप्ताह से स्थानीय तहसील के कई इलाकों में बाढ़ से लोगों का जनजीवन असामान्य हो गया है एवं लोगों के स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है ऐसे समय में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हु तहसील क्षेत्र के मटियार उर्फ भूतहवा , खैरी शीतल प्रसाद, झूँगाहवा, तौलिहवा, तिरचाहवा, बालानगर, इटहिया, प्रतापपुर आदि के लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से सर्दी जुखाम, बुखार, सरदर्द, खांसी, खुजलाहट आदि से संबंधित मरीजों को दवाएं दी गई।

डॉ अंसारी अपने फ्री मेडिकल कैम्प की वजह से लगातार चर्चा के केंद्र में हैं। वह लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने व बाढ़ में लोगों को स्वास्थ्य लाभ के लिए डॉ अंसारी हॉस्पिटल शोहरतगढ़ की ओर से विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर मेडिकल कैम्प के माध्यम से हजारों लोगों का उपचार कर चुके हैं। बुधवार को भी इसी कड़ी में हॉस्पिटल की तरफ से बाढ़ प्रभावित गाओं पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 430 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर निशुल्क दवाइयों के साथ डॉक्टरों से परामर्श भी लिया। बाढ़ प्रभावित इलाकों में निशुल्क मेडिकल कैम्प की आम ग्रामीणों ने सराहना की ।

इस दौरान डॉ अंसारी हॉस्पिटल के मशहूर सर्जन डॉ मोहम्मद सरफ़राज़ अंसारी  , डॉ रहमत खान , समाजसेवी मसूद आलम, हाजी सिराजुल हक़, मोनू भाई, पूर्व प्रधान राधेश्याम,  प्रधान दिनेश, कोटेदार राकेश राजभर, परवेज अख्तर, जफर, मासूम, इज़हार, आरिफ, महेश यादव आदि उपस्थित रहे। सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक चले शिविर में 300 से ज्यादा लोगों ने अपनी निशुल्क जांचें कराईं और मुफ्त दवाइयां प्राप्त की । डॉ अंसारी हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर एज़ाज़ अंसारी ने बताया कि शिविर में मरीजों की ईसीजी, शुगर, बीपी और वजन आदि की जांच की गई झुनगहवा क्षेत्र के भइय्या लोगों से काफी  सहयोग भी मिला।

Leave a Reply