सदर विधायक ने स्कूली बच्चों को बांटा यूनिफार्म

July 23, 2017 5:07 pm0 commentsViews: 296
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। प्राथमिक विद्यालय तेतरी बाजार द्धितीय पूरब पड़ाव, नगर पालिका परिषद, सिद्धार्थनगर में विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही जी द्वारा बच्चों को ड्रेस वितरण किया गया।ड्रेस पाकर बच्चों में  बेहद खुशी हुई। स्कूल के अध्यापक ने इसके लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है।

आज यहासं स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय में  विधायक श्यामधनी राही ने कुल 150 छात्र/छात्राओं को ड्रेस दिया। ड्रेस वितरण के बाद विधायक द्वारा बच्चों से भारत माता की जय-जयकार के नारे लगवाये गये।विधायक ने बताया कि सरकार  बच्चों की उच्च/गुणवत्ता परक शिक्षा के प्रति अत्यन्त ही गम्भीर है।  इसी लिए वह बच्चों को  ड्रेस व पुस्तके उपलब्ध करायी जा रही है।

विद्यालय में उपस्थित छात्र/छात्राएं ड्रेस पाकर काफी प्रफुल्लित दिखे।ड्रेस वितरण के अवसर पर हनुमान प्रसाद वैद्य, तीजू विश्वकर्मा, भानू सिंह, प्रधानाध्यापक श्रीमती पूर्णिमा सिंह, सहायक अध्यापक सरिता सिंह, अंजली सिंह, अनुराग त्रिपाठी, सिद्धेष्वरी, मृदुला जायसवाल तथा विद्यालय के बच्चों  की उपस्थिति रही।

 

Leave a Reply