3 करोड़ खर्च कर पूर्व मंत्री के गांव में घर-घर पानी पहुंचाने की योजना

February 1, 2016 3:52 PM0 commentsViews: 360
Share news

संजीव श्रीवास्तव

ग्राम प्रधान अनीता देवी

ग्राम प्रधान अनीता देवी

सिद्धार्थनगर में भारतीय जनता पार्टी के पुरोधा कहे जाने वाले पूर्व मंत्री स्व. धनराज यादव के गांव भड़ेहर में जल्द ही घर-घर शुद्ध जल पहुंचाने की योजना तैयार की गयी है। इस योजना को मूर्तरुप देने में लगभग 3 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

लगभग 4 हजार आबादी वाले नौगढ़ ब्लाक के भड़ेहर गांव में पिपरा एवं हनुमानगाढ़िया टोले हैं। इन तीनों गांवों में शुद्ध जल मिल पाना ग्रामीणों के लिए किसी सपने से कम नहीं है। दूषित जल के सेवन से यहां के ग्रामीण अक्सर जलजनित रोग से पीड़ित रहते हैं। एक वर्ष पूर्व ग्रामवासी सतीश श्रीवास्तव की पुत्री की मौत इंसेफेलाइटिस से पीड़ित होने के कारण हो गयी थी।

बताया जाता है कि इस मौत के बाद यहां पर शुद्ध जल उपलब्ध कराने की मांग जोर पकड़ने लगी। इसी बीच ग्राम प्रधान श्रीमती अनीता यादव को भारत सरकार की इस योजना की भनक लगी और उन्होंने योजना के तहत गांव में पानी की टंकी, बोरिंग आदि के लिए ग्राम समिति की बैठक बुलायी और जलनिगम को भूमि उपलब्धता संबंधी प्रस्ताव स्वीकृत कराकर सौंप दिया।

इस सिलसिले में ग्राम प्रधान अनीता यादव का कहना है कि स्व. मंत्री हमेशा ही जिले में शुद्ध जल उपलब्ध कराने का सपना था, उनके इस सपने को मूर्तरुप उन्हीं के गांव से दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही ग्राम पंचायत के घर-घर तक शुद्ध जल पहंुचने लगेगा। इसके लिए पूरी पंचायत में पाइप लाइन बिछायी जायेगी।

Leave a Reply