मछली मारने गया और बूढी राप्ती नदी मेें डूब गया गुरुद्दीन

September 1, 2015 7:38 PM0 commentsViews: 349
Share news

machhliअमित श्रीवास्तव

मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम बैजनथा निवासी गुरुद्दीन सोमवार को गांव से सटे बूढी राप्ती नदी में मछली मारने गया था, जहां उसकी डूब कर मौत हो गयी। उसकी लाश अब तक नहीं मिल पायी है। मिश्रौलिया थाना पुलिस लाश की तलाश जुटी हुई है। गुरुद्दीन कह उम्र 55 वर्ष थी। घटना के बारे में बताते है कि गुरुद्दीन सोमवार सांय 6 बजे गांव से सटे राप्ती नदी में मछली के सिकार के लिए गया था। जहां अचानक पैर फिसल जाने से वह नदी में गिर गया। लोगो ने देखा, मगर चाह कर बचा नहीं पाए। ममले की सूचना फौरन थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव को दी गयी। पुलिस फौरन हरकत में आयी और शव को तलास करना शुरू किया। लेकिन समाचार लिखने तक लाश बरामद नही हो पायी है।

Leave a Reply