डुमरियागंज रुधौली मार्ग के चौड़ीकरण का रास्ता साफ, विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने किया शिलान्यास

March 24, 2021 11:31 PM0 commentsViews: 488
Share news

 

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। पंद्रह किमी लंबाई की सड़क और 33 करोड़ की लागत से बनने वााली सोनहटी से डुमरियागंज रुधौली मार्ग के निर्माण से पूर्व भूमि पूजन (शिलान्यास) कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेज तर्रार विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जनता ने मुझे विधायक बनाया, तभी से हमारा यही प्रयास रहा कि विधानसभा क्षेत्र को जोड़ने वाले मुख्य मार्गों की सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य कराया जाए। क्योंकि अच्छी सड़के निर्माण होने से लोग मूलभूत सुविधाओं से जुड़ जाएंगे।

जब ग्रामीणों को अच्छी सड़क नहीं मिलती तो उनका संपर्क बड़े बाजार से नहीं हो पाता है। स्थानीय लोगों कि वर्षों की मांग आज पूरी हुई और जल्द ही सड़क निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद दर्जनों गांव सहित एक जिला से दूसरे जिला का आवागमन करना बहुत आसान हो जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से लवकुश ओझा की सजगता उल्लेखनीय रही। इस दौरान राजेश कुमार, आर के शुक्ला, आकाश प्रताप सिंह, राजू पाल, मधुसूदन अग्रहरि, कसीम रिजवी, अजय पांडेय, रमेश पांडेय, राजन शुक्ला, शैलेंद्र रावत, पंकज पांडेय, बबलू श्रीवास्तव, प्रिंस पांडेय, भूपेंद्र सिंह, मक्कू शाही, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply