ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा आयोजित जागरण में भजन से सराबोर हुआ डुमरियागंज

October 25, 2020 5:06 PM0 commentsViews: 423
Share news

आरिफ मकसूद

मंच पर कलाकरों के साथ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव

डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर:  नवरात्र के पावन पर्व पर शनिवार की रात ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई डुमरियागंज द्वारा डुमरियागंज कस्बे में एक रात मां भगवती के नाम जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गोरखपुर के अविनाश श्रीवास्तव व अमरीश पाण्डेय तथा मुंबई की खुशबू मिश्रा ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किया। जिसे सुनकर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे। कार्यक्रम की शुरुआत ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया।

जिसके बाद भक्ति गीतों की प्रस्तुति का दौर शुरू हुआ। भजन गायक अविनाश श्रीवास्तव ने लाल लाई लाल लाई लाल लाई रे, तेरे लिए मां प्यारी प्यारी चुनरिया लाई रे सहित अन्य भक्ति गीत  प्रस्तुत किये गए। मुंबई की खुशबू मिश्रा ने चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है। जैसे तमाम भक्ति गीतों को प्रस्तुत किया।

कलाकार द्वारा भजन प्रस्तुत करते हुए

गोरखपुर से ही आए अमरेश पाण्डेय ने सबको दीवाना बनवले बा, जग तोहरे गुण गाइए मैया। ऐ पहुना यही मिथिले में रहना, जितना सुख ससुरारी में वतना सुख कहूं ना। जबकि कोविड-19 महामारी को लेकर कलाकारों के दर्द को साझा करते हैं अमरेश पाण्डेय ने गीत सुनाया कि बेबस और लाचार, भारत में कलाकार। कुछ तो करो सरकार। जिस पर सभी श्रद्धालुओं ने उत्साहवर्धन किया।

जागरण में मुख्य रूप से दौरान पप्पू रिजवी, ठाकुर प्रसाद मिश्रा, मेहंदी रिजवी, तारा चंद्र अग्रहरी, दुर्गेश मिश्रा, गौरव मिश्र, दिलीप पाण्डेय, राजीव अग्रहरी, इंतजार हैदर, काजी रहमतुल्लाह, काजी फरीद अहमद, नसीम अहमद, अनुराग श्रीवास्तव, शरस श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव, अज्जू सिंह, मनोज शुक्ला, मोहम्मद ताहिर, आफताब आलम, राकेश यादव, आशीष जायसवाल, योगेश यादव, लक्की शुक्ला, मगन पांडेय, राजन तिवारी, भूपेंद्र त्रिपाठी, मोहम्मद इस्माइल,वसीम अकरम,अमरेंद्र त्रिपाठी, संतोष गौड़, सूरज श्रीवास्तव, लवकुश पांडेय, परमजीत भाटिया, विशाल सोनी आज मौजूद रहे।

Leave a Reply