डुमरियागंज सपा अध्यक्ष हटे, दिनेश पांडेय को मिली कमान
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी डुमरियागंज के विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष जगराम यादव को हटाकर दिनेश पांडेय को संगठन का नया अध्यक्ष बनाया गया है। उनका मनोनयन सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने किया है।
दिनेश पांडेय के मनोनयन पर सपा नेता व विधायक मलिक कमाल युसुफ, मलिक सगीर उर्फ बब्बर मलिक, एस.पी. श्रीवास्तव, इरफान मलिक, सलमान मलिक आदि ने बधाई दी है। इस घटना क्रम से डुमरियागंज की सपाई राजनीति में हलचल मच गई है। नये अध्यक्ष ने बताया कि जल्दी ही पूरी कमेटी का गठन कर लिया जायेगा।