चुनाव आयोग के डंडे से कांपा प्रशासन, नेताओं के बैनर, होडिंग्स उतरने का काम शुरू

January 4, 2017 5:55 PM0 commentsViews: 341
Share news

नजरी मलिक

सिद्धार्थनगर। अधिसूचना जारी होने के बाद चुनाव आयोग के डंडे का खतरा भांप कर प्रशासन हरकत में आ गया है। उसने जिले के विभिन्न कस्बों में लगे नेताओं के बैनर, होडिंग्स हटाना शुरू कर दिया है। इसमें पुलिस की सहायता ली जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर चुनाव आयोग में यूपी विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी की और उसमें सियासतदानों व प्रशासन के लिए दिशा निर्देश भी जारी कर दिये। जिसके तहत सार्वजनिक स्थलों पर बैनर, होडिंग्स के लगने की मनाही भी शामिल थी।

बताते हैं कि इस दिशा निर्देश के बाद प्रशासन फौरन हरकत में आया और उसने शहरों, कस्बों की सड़कों, चौराहों पर टंगे बेशुमार होडिंग्स को हटाने के लिए एक मीटिंग की और चार बजे से उन्हें हटाने का अभियान शुरू कर दिया।

समाचार लिखे जाने तक सिद्धार्थनगर हेडक्वार्टर समेत बांसी, शोहरतगढ़  व डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र में कार्रवाई शुरू हो चुकी थी। पुलिस और प्रशासन के लोग सारे बैनरों को उतार कर फेक रहें थे। उम्मीद है कि कल यानी गुरूवार शाम तक सभी राजनीतिक बैनर व होडिंग्स उतार दिये जायेंगे।

Leave a Reply